Move to Jagran APP

Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 384 नए मामले, कुल मरीजों के संख्या पहुंची 4000 के पार

Coronavirus 384 नए मामलों के साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 4122 पहुंच गई। वहीं मृतकों की कुल संख्या 64 हो गई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sun, 03 May 2020 07:48 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 384 नए मामले, कुल मरीजों के संख्या पहुंची 4000 के पार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लॉकडाउन के बाद दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 384 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत भी हो गई, जबकि 89 मरीजों अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 384 नए मामलों के साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 4,122 पहुंच गई। वहीं मृतकों की कुल संख्या 64 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कुल 4122 संक्रमितों में से 1,256 लोग ठीक हो चुके हैं। 2,802 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें से 935 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं, जिसमें से 308 अकेले लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं एम्म के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआइ) में 176, मैक्स में 100, सफदरजंग अस्पताल में 78, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 80, आरएमएल में 56, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 28, अपोलो में 61, गंगाराम अस्पताल में 32 व एम्स में 16 मरीज भर्ती हैं।

कम पड़ने लगे बेड

मौजूदा स्थिति ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। खासतौर पर कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं।

आइसीयू में भर्ती हैं 72 मरीज

विभिन्न अस्पतालों की आइसीयू में 72 मरीज भर्ती किए गए हैं। जिसमें से 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वहीं 10 कोविड केयर सेंटरों में 856 मरीज भर्ती किए गए हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर में 157 मरीज भर्ती किए गए हैं।

कंटेनमेंट जोन में पाए गए 1,015 लोग पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर मामले कंटेनमेंट (सील) जाने से आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अब दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में 1,015 लोग पॉजिटव पाए गए हैं। दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं। 96 कंटेनमेंट जोन में 53.71 लाख की आबादी विशेष निगरानी में है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।