Move to Jagran APP

Zafarul Islam Khan: विवादित पोस्ट करने वाले जफरुल पलटे, 'माफी नहीं मांगी, अपने रुख पर कायम हूं'

Zafarul Islam Khan उन्होंने कहा मैंने ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी है और उसे डिलीट नहीं किया है। यह बातें उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखी हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 04 May 2020 07:57 AM (IST)
Hero Image
Zafarul Islam Khan: विवादित पोस्ट करने वाले जफरुल पलटे, 'माफी नहीं मांगी, अपने रुख पर कायम हूं'
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  Zafarul Islam Khan:  विवादस्पद पोस्ट के कारण देशद्रोह का मुकदमा झेल रहे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने एक बार फिर रुख कड़ा कर लिया है। पोस्ट के लिए कथित तौर पर माफी मांगने और ट्वीट को हटाने के मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी है और उसे डिलीट नहीं किया है। यह बातें उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखी हैं।' उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि अगर भारत के मुसलमानों ने अरब और दुनिया के मुसलमानों से देश के कट्टर लोगों के घृणा अभियान और दंगों की शिकायत कर दी तो जलजला आ जाएगा।' इस पोस्ट में उन्होंने जाकिर नाइक का भी समर्थन किया था। इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आने और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने कथित तौर पर एक अन्य पोस्ट में माफी मांगी थी। वहीं, रविवार को एक बार फिर पलटी मारते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने विचारों के साथ खड़े हैं। देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा। एफआइआर, गिरफ्तारी और कारावास इस रास्ते को नहीं बदल नहीं सकते हैं। मैंने अपने देश, यहां के लोगों, भारतीय धर्मनिरपेक्ष राजनीति और संविधान को बचाने का रास्ता चुना है।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।