Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus Hotspot: 3 कंटेनमेंट जोन हुए कम, जानें- दिल्ली के वे 90 इलाके जो बने हुए हैं हॉटस्पॉट

Delhi Coronavirus Hotspot list हॉटस्पॉट से बाहर होने वालों में मोतीनगर का कैपिटल ग्रीन्स डीएलएफ पश्चिमी दिल्ली के अशोक नगर का एक इलाका तथा ईस्ट पटेल नगर शामिल है।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 05 May 2020 08:34 AM (IST)
Hero Image
Delhi Coronavirus Hotspot: 3 कंटेनमेंट जोन हुए कम, जानें- दिल्ली के वे 90 इलाके जो बने हुए हैं हॉटस्पॉट
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus Hotspot List: ऑपरेशन शील्ड को सफलता मिलने का क्रम जारी है। सोमवार को तीन और क्षेत्रों को हॉटस्पॉट जोन से बाहर कर दिया गया है। इसमें मोतीनगर का कैपिटल ग्रीन्स डीएलएफ, पश्चिमी दिल्ली के अशोक नगर का एक इलाका तथा ईस्ट पटेल नगर शामिल है। पिछले चार सप्ताह में यहां एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है।

अब तक 10 सील इलाकों को हॉटस्पॉट जोन से बाहर किया जा चुका है। इससे अब दिल्ली में सील इलाकों की संख्या 90 बची है।

एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों के सहयोग की वजह से ऑपरेशन शील्ड सफल हुआ है। बता दें कि दिल्ली सरकार ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर देती है, जहां पर कोरोना के मामले सामने आते हैं।  फिर पीड़ित के इलाज के साथ ही पूरे इलाके को सील भी कर दिया जाता है।  

 

 

मिलकर कोरोना को हराना होगा

वहीं, दिल्ली के मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेंगू की तरह हम सबको मिलकर कोरोना को हराना होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें धीरे-धीरे किस तरह से कोरोना को हराना है, इस पर काम करना है। कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती जब तक लोगों का साथ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आज तक बहुत बड़े-बड़े काम करके दिखाए। सबसे बड़ा काम पिछले 5 साल में करके दिखाया था, जब डेंगू को हराया था। हमें जिंदगी भर लॉकडाउन में नहीं जीना है। कोरोना को हराएंगे तभी तो लॉकडाउन खत्म होगा। हम सबको मिलकर कोरोना को हराना होगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को भी 349 नए मामले सामने आए और इस तरह कोरोना पीड़ितों की संख्या 4898 पहुंच चुकी है।  दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अब तक कुल 4898 लोग कोरोना से पीड़ित हुए हैं, जबकि 1431 लोग ठीक भी हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 69 मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि  पिछले 2 दिन के दौरान किसी शख्स की मौत नहीं हुई है। मौजूदा समय में 3403 मरीज उपचाराधीन हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।