Move to Jagran APP

क्या दिल्ली में बंद होंगी शराब की दुकानें? NGO ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने का मामला दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) पहुंच गया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 06 May 2020 02:48 PM (IST)
Hero Image
क्या दिल्ली में बंद होंगी शराब की दुकानें? NGO ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने का मामला दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) पहुंच गया है। एक गैरसरकारी संस्था सिविल सेफ्टी काउंसिल ऑफ इंडिया (Civil Safety Council of India) ने हाई कोर्ट ने जनहित याचिका दायर कर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद कराने का आदेश देने की मांग की है। NGO ने अपनी याचिका में कहा है कि शराब की दुकानें खुलने से लॉकडाउन मकसद ही पूरा नहीं हो रहा है।

बता दें कि लॉकडाउन-3 के तीसरे दिन बुधवार को भी कई इलाकों में शराब की दुकानों के बाहर लाइनों में लगे लोग शारीरिक दूरी नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए, लेकिन सोमवार और मंगलवार की तुलना में कम नियम टूटे।

वहीं, इससे पहले सोमवार और मंगलवार को शराब के ठेके पर शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग) के सारे नियमों की धज्जियां उड़ीं। भोर से ही हजारों की संख्या में लोग शराब के ठेके पर उमड़ पड़े। जहां लोग एक-दूसरे पर गिरे जा रहे थे।

दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित 150 ठेकों में से सोमवार और मंगलवार को कम ही ठेके खुले। मध्य दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली व पूर्वी दिल्ली के कई ठेकों पर ताले लगे रहे। तब भी वहां सुबह से लाइनें लग गई थीं। आखिरकार दोपहर बाद पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से हटाया।

श्रीनिवास पुरी व झंडेवालान के शराब के ठेके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्हें संभालने में पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं कृष्णा नगर जैसे ठेके पर दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला, जहां फूल बरसाकर शराब खरीदने आए लोगों का स्वागत किया गया।

दिल्ली सरकार द्वारा शराब के दामों में 70 फीसद कोरोना शुल्क से भीड़ के कम होने का अनुमान धराशाही हो गया। लोग महंगे दाम देकर शराब खरीदने को तैयार थे। वैसे, दरों को लेकर कई दुकानों पर ग्राहकों से बहस होती देखी गई। कई ठेके इस कारण बंद हो गए क्योंकि वह बढ़ी हुई लिस्ट नहीं आई थी। इस बीच जिसको शराब की बोतलें मिल गई, वह फूला नहीं समा रहा था। कई लोग निर्धारित मात्रा 9 लीटर से भी अधिक शराब ले जाते दिखे। गौरतलब है कि सोमवार से दिल्ली सरकार ने चुनिंदा 150 शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दी है। पहले ही दिन शराब के ठेके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंगलवार को भी स्थिति रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।