Delhi Fire News : दरियागंज इलाके में गारमेंट के गोदाम में लगी आग
दमकल अधिकारी के मुताबिक आग लगने की जानकारी के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दरियागंज इलाके में बृहस्पतिवार सुबह 3 बजे एक गारमेंट कपड़ों के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। वहीं, आग के इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल सका है।
दमकल अधिकारी सत्येंद्र पाल (Fire Officer Satyendra Pal) ने बताया कि आग लगने की जानकारी के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के काम में कुल आठ गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।