Move to Jagran APP

Delhi Liquor delivery Online: दिल्ली में शराब की हो सकती है होम डिलीवरी, बन रहा प्रस्ताव

Delhi Wine Delivery दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने आबकारी आयुक्त को शराब की होम डिलीवरी करने को लेकर प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 08 May 2020 10:51 AM (IST)
Hero Image
Delhi Liquor delivery Online: दिल्ली में शराब की हो सकती है होम डिलीवरी, बन रहा प्रस्ताव
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Wine Delivery: शराब की दुकान पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं होने को लेकर परेशान दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) अब शराब की होम डिलीवरी पर काम कर रही है। इसके लिए प्रस्ताव बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जल्द ही इसको लेकर कोई फैसला आ सकता है। 

बनाया जाएगा प्रस्ताव

इस बाबत दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने आबकारी आयुक्त को शराब की होम डिलीवरी करने को लेकर प्रस्ताव बनाने को कहा है।

उपभोक्ता को चुकाना होगा अतिरिक्त शुल्क

बता दें इसमें शराब की होम डिलीवरी के लिए एजेंसी डोर स्टेप डिलीवरी योजना के अनुसार डिलीवरी की राशि अलग से वसूलेगी। इस संबंध में लॉकडाउन के चलते दिल्ली सरकार को राजस्व हानि के साथ ही कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा था।

52 फीसद बोले- होनी चाहिए शराब की होम डिलीवरी

शराब कारोबारियों ही दिल्ली सरकार को शराब की होम डिलीवरी शुरू करने संबंधी प्रस्ताव दिया था। लॉकडाउन में लोकल सर्कल संगठन द्वारा कराए गए एक सर्वे में 52 फीसद लोगों ने कहा है कि शराब की होम डिलीवरी होनी चाहिए।

16 फीसद बोले- दुकानों का समय बढ़े

इस बाबत 23 फीसद ने कहा कि दुकानों पर पुलिस को शारीरिक दूरी का पालन कराना चाहिए वहीं 16 फीसद ने कहा कि दुकानों का समय बढ़ाया जाए।

इधर दिल्ली में अव्यवस्था के बीच बुधवार सुबह दो घंटे में 3,5 करोड़ की शराब बेची गई। मंगलवार को केवल तीन घंटे में 4.5 करोड़ की शराब की बिक्री हुई। दाम बढ़ाए जाने से पहले सोमवार को 4 करोड़ की शराब बेची गई थी।

यहां पर बता दें कि 4 मई से दिल्ली में शराब की बिक्री हो रही है। इस दौरान लॉकडाउन के नियम टूटने की बातें लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार और मंगलवार को बहुत ही बुरा हाल रहा। सोमवार को सिर्फ 2 तक ही दुकानें खुलीं, जिसके बाद हालात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शराब के ठेके बंद करवा दिए। 

स्थिति ऐसी है कि ठेकों के सामने सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। जहां लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े थे। गोल मार्केट के सामने महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगी हुई थी। इन्हें पुलिस और अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान घर जाने के लिए कहते भी रहे जब नहीं माने तो कहीं-कहीं हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा। वहीं, झंडेवालान ठेके के सामने लोगों की लंबी कतारें लगी रही। जहां शारीरिक दूरी का कोई पालन नहीं हो रहा था।

वहीं, दिल्ली में शराब की दुकानों पर लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री के लिए अब ई-टोकन सिस्टम लागू किया है। इसके लिए सरकार ने एक वेब लिंक जारी किया है। इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भरकर शराब खरीदने का समय ले सकता है। उसके मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा।

बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से करीब 200 दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी। दुकानों के खुलने के बाद कुछ जगहों पर शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टें¨सग) का पालन नहीं होने की शिकायतें भी आई। भीड़ के कारण तकरीबन 50 दुकानें ही खुल पाई। दिल्ली सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के मद्देनजर ई-कूपन सिस्टम से शराब बिक्री कराने का फैसला लिया है, ताकि दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन कराया जा सके और कोरोना के फैलने से रोका जा सके। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।