Move to Jagran APP

जज साहब के सामने फिर गिड़गिड़ाया शाहरुख- 'कोरोना हो जाएगा हुजूर, जमानत दे दो'

Delhi violence कोर्ट ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को नोटिस जारी कर 8 मई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 12:47 PM (IST)
Hero Image
जज साहब के सामने फिर गिड़गिड़ाया शाहरुख- 'कोरोना हो जाएगा हुजूर, जमानत दे दो'
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi violence: उत्तरी पूर्वी जिले में हुए दंगों में सिपाही पर पिस्टल तानने वाले दंगाई शाहरुख पठान ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उसने जज से गुहार लगाई है कि जेल में रहेगा तो उसे कोरोना हो सकता है, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उसे जमानत दी जाए।

इससे पहले उसने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, हाईकोर्ट ने उसे निचली अदालत में याचिका दायर करने के लिए कहा था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार मल्होत्रा ने शाहरुख की याचिका पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को नोटिस जारी कर 8 मई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। शाहरुख के अधिवक्ता असगर खान ने कहा कि कोरोना के चलते जेल में रहना असुरक्षित है, क्योंकि वहां भीड़ के कारण शारीरिक दूरी का पालन करना बहुत मुश्किल है। वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल लंबे वक्त से जेल में बंद है।

वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को निचली अदालत को आदेश दिया था कि शाहरुख यदि जमानत याचिका दायर करता है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि दो दिन के भीतर उस पर सुनवाई हो। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद शाहरुख ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली और जमानत याचिका के साथ जिला अदालत में जाने की इजाजत मांगी थी।

शाहरुख के वकील ले हाईकोर्ट से कहा था कि निचली अदालत में जमानत याचिका पहले दायर की गई थी, लेकिन इस याचिका को इसलिए आधार पर नहीं लिया गया कि इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।