Move to Jagran APP

कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी अमित के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

हैरानी की बात है कि मौत से 20 घंटे पहले ही जवान में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। इससे पहले वह लगातार ड्यूटी कर रहे थे।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 01:39 PM (IST)
Hero Image
कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी अमित के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस कर्मी अमित राणा के परिवार को एक करोड़ रुपये देगी। यह एलान दिल्ली सरकार की ओर से किया गया है। बता दें कि उत्तर पश्चिम जिले के भारत नगर में तैनात सिपाही अमित कुमार की कोरोना वायरस से मौत हो गई। दरअसल, अमित कुमार की तबीयत सोमवार से ही खराब थी। 

दिल्ली पुलिस में तैनात सोनीपत के युवक की कोरोना से मौत हो गई। हैरानी की बात है कि मौत से  20 घंटे पहले ही जवान में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। इससे पहले वह लगातार ड्यूटी कर रहे थे। इससे सोनीपत प्रशासन सकते में है।

सोनीपत के एसडीएम आशुतोष राजन ने बताया कि मूल रूप से गांव हुल्लाहेड़ी निवासी दिल्ली पुलिस के जवान अमित कुमार कई दिनों से दिल्ली में ही ड्यूटी पर तैनात थे। उनके एक साथी की ऑडियो वायरल हुई है, जिसमें उसने बताया है कि करीब घंटे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद उन्होंने आधा दर्जन अस्पतालों में अमित को भर्ती कर लेने की गुहार लगाई लेकिन सभी ने इन्कार कर दिया। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

वहीं, सिपाही अमित कुमार की मौत पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दुख जताया है उन्होंने ट्वीट किया है- 'पुलिस के खिलाफ शिकायत करने वाले सभी लोगों को सीटी अमित के बलिदान के बारे में सोचना चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई क्योंकि उनके लिए सेवा सर्वोच्च थी। परिवार के साथ मेरी संवेदना।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।