Move to Jagran APP

कल से होगा स्पिक मैके अनुभव का आगाज, कोरोना काल में संस्था ने उठाया सराहनीय करम

आयोजकों ने बताया कि सोमवार को ऑनलाइन आयोजन का आगाज होगा। पहले दिन द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।

By Neel RajputEdited By: Updated: Sun, 31 May 2020 03:31 PM (IST)
Hero Image
कल से होगा स्पिक मैके अनुभव का आगाज, कोरोना काल में संस्था ने उठाया सराहनीय करम

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन है, लिहाजा लोग अपने घरों की दहलीज के अंदर हैं। कोरोना काल में उपजी हताशा और मानसिक तनाव को कम करने के लिए स्पिक मैके संस्था ने एक सराहनीय पहल की है। संस्था ने कोरोना काल में देश के नामचीन संगीतज्ञों को लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। ऐसे में संस्था एक से सात जून तक स्पिक मैके अनुभव सीरीज का आयोजन करेगी। संस्था के यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन देश के जाने माने शास्त्रीय गायक, वादक, नर्तक, लेखक, गीतकार व अभिनेता अनुभवों को दर्शकों संग साझा करेंगे। इस सीरीज में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, उस्ताद शहीद परवेज, तीजन बाई, अमजद अली खान, पंडित शिव कुमार शर्मा, शबाना आजमी, वसीफुद्दीन डागर, परवीन सुल्ताना, कपिला वेणु, जावेद अख्तर, राजन साजन मिश्र, पंडित भजन सोपोरी सरीखे नाम शामिल हैं।

आयोजकों ने बताया कि सोमवार को ऑनलाइन आयोजन का आगाज होगा। पहले दिन द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। इस दिन अभिनेता रजित कपूर व अभिनेत्री पल्लवी जोशी दर्शकों से मुखातिब होंगी।

पंडित जसराज व प्रोफेसर टी एन कृष्णन को भी दर्शक सुन सकते हैं। आयोजन के दूसरे दिन से रोज एक घंटे लाइव इंटरेक्टिव सेशन होगा, जिसमें पदम भूषण उमा शर्मा, सरोजा वैद्यनाथन, पदम श्री अरुणा मोहंती, गुरू राजेंद्र गंगानी, पदम श्री जयाराम राव, पदमश्री भारती शिवाजी, माधवी मुदगल, पदमश्री जतिन गोस्वामी आदि दिग्गज कलाकार अपनी जिंदगी के अनुभवों, शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को दर्शकों संग साझा करेंगे।

आयोजन के दौरान कार्यशाला भी आयोजित की जाएंगी। इनमें आठ कार्यशालाएं क्लासिकल शास्त्रीय नृत्य, दो कर्नाटक गायन, दो हिंदुस्तानी गायन, एक ध्रुपद गायन, दस कार्यशाला शिल्प पर आधारित होंगी, जबकि एक योग व ध्यान पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दर्शक पर्यावरण पर आधारित एक बातचीत भी देख सकेंगे, जिसमें पद्म भूषण अन्ना हजारे शामिल होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।