Move to Jagran APP

Railways News Guidelines: ट्रेन पर सवार होने से पहले हो जाएगी टिकट की जांच, रखना होगा इन 20 बातों का ध्यान

Railways News Guidelines यात्रियों को भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सफर करना होगा।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 02 Jun 2020 07:58 PM (IST)
Hero Image
Railways News Guidelines: ट्रेन पर सवार होने से पहले हो जाएगी टिकट की जांच, रखना होगा इन 20 बातों का ध्यान

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Railways News Guidelines: श्रमिक विशेष ट्रेन और विशेष राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही सोमवार से दो सौ अन्य ट्रेनें चलने लगेंगी। राजधानी स्थित पांच रेलवे स्टेशनों से 36 ट्रेनें रवाना व समाप्त होंगी। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर शारीरिक दूरी का पालन कराने और सुरक्षित सफर की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रियों को निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सफर करना होगा। रेलवे स्टेशनों पर कुली भी उपलब्ध होंगे और वेटिंग रूम भी खुले रहेंगे। वेटिंग रूम या फिर प्लेटफॅार्म पर पहले की तरह यात्री अब कहीं पर भी नहीं बैठ सकते हैं। उन्हें अब निर्धारित स्थान पर ही बैठना होगा। साथ ही सिर्फ वैध टिकट वालों को ही स्टेशन में जाने की अनुमति होगी। इस तरह से टिकट की जांच प्लेटफॅार्म पर पहुंचने से पहले हो जाएगी।

यात्रियों के प्रवेश व बाहर निकलने की व्यवस्था

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: पहाड़गंज व अजमेरी गेट दोनों तरफ से यात्री प्रवेश व बाहर निकल सकेंगे। भीड़ न हो इसके लिए ज्यादातर गेट खोलने का फैसला किया गया है।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन:  चांदनी चौक की ओर से मुख्य इमारत के रास्ते यात्रियों को प्लेटफॅार्म पर जाने व बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है।

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन : सिर्फ भोगल की ओर से यात्री स्टेशन परिसर में प्रवेश व बाहर निकल सकेंगे। सराय काले खां की ओर से स्टेशन परिसर में आने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन: आनंद विहार टर्मिनल व सराय रोहिल्ला में सिर्फ मुख्य इमारत की ओर से प्लेटफॅार्म पर जाने का रास्ता है।

यात्रियों को सफर के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन

  1. सिर्फ कन्फर्म व आरएसी टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन परिसर में जाने की मिलेगी अनुमति।
  2. यात्री को ट्रेन के प्रस्थान समय से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।
  3. प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले यात्री की थर्मल स्क्री¨नग और टिकट की जांच की जाएगी।
  4. सिर्फ स्वस्थ व्यक्ति ही यात्रा कर सकेंगे।
  5. कन्फर्म टिकट होने के बावजूद अस्वस्थ पाए जाने पर यात्रा करने से रोक दिया जाएगा। इस स्थिति में पूरा किराया वापस किया जाएगा।
  6. सभी यात्रियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।
  7. प्लेटफॅार्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।
  8. यात्री के साथ किसी अन्य को प्लेटफॅार्म पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  9. तत्काल आरक्षण के काउंटर खुले रहेंगे।
  10. अनारक्षित टिकट जारी नहीं होगा।
  11. जनरल कोच में भी बैठने के लिए आरक्षित टिकट लेना पड़ेगा।
  12. ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले पहला चार्ट तैयार होगा।
  13. दूसरा चार्ट दो घंटे पहले बनेगा। पहला चार्ट बनने के बाद भी खाली सीट की बुकिंग ऑनलाइन होगी।
  14. यात्री को स्टेशन से लेकर ट्रेन में सफर के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
  15. शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।
  16. वातानुकूलित कोच में पर्दे नहीं लगाए जाएंगे न ही यात्री को चादर तकिया व तौलिया दिया जाएगा।
  17. यात्रियों को सफर के समय भोजन और पानी साथ लेकर चलने की सलाह दी गई है।
  18. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) कुछ ट्रेनों में पैक्ड खाद्य सामग्री व पेयजल भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराएगा।
  19. गंतव्य स्थल पर पहुंचने के बाद यात्रियों को वहां की राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य प्रोटोकॅाल का पालन करना होगा।
  20. यदि किसी एक पीएनआर नंबर पर एक से ज्यादा यात्रियों का टिकट है और किसी एक का टिकट भी कन्फर्म है तो सभी लोगों को सफर करने की अनुमति दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।