Move to Jagran APP

Delhi Crime: रेलवे पुलिस ने नाबालिग सहित दो झपटमारों को पकड़ा

Delhi Crime पूछताछ में यह भी पता चला है कि लॉकडाउन के चलते चोरी का मोबाइल फोन बेच नहीं पाए थे।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 01 Jun 2020 09:55 AM (IST)
Hero Image
Delhi Crime: रेलवे पुलिस ने नाबालिग सहित दो झपटमारों को पकड़ा

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन थाना पुलिस के रेलवे यूनिट के पुलिसकर्मियों ने नाबालिग सहित दो शातिर झपटमारों को पकड़ा है। आरोपित की पहचान डीआरपी लाइन टोकरी वालान झुग्गी निवासी गौतम के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से झपटा गया एक मोबाइल और 10 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। ये मोबाइल लॉकडाउन से पहले चोरी किए गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते मार्केट बंद होने के चलते बेच नहीं पाए।

डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई की रात में दो बदमाशों ने सदर बाजार रेलवे स्टेशन के पास जम्मू के लिए जा रही चलती ट्रेन में से एक व्यक्ति का मोबाइल झपटकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। झपटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया और खुफिया सूचनाओं के आधार पर 29 मई को सदर बाजार रेलवे स्टेशन के पास से दोनों को पकड़ लिया गया। इनमें से एक नाबालिग है। आरोपित गौतम के कब्जे से झपटा गया मोबाइल बरामद किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।