Move to Jagran APP

Weather Forecast: दिल्ली-NCR के आसमान में दिनभर छाए बादल, बारिश भी हुई पर झमाझम नहीं

Delhi Weather Forecast News Update मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 31 Jul 2020 12:39 PM (IST)
Hero Image
Weather Forecast: दिल्ली-NCR के आसमान में दिनभर छाए बादल, बारिश भी हुई पर झमाझम नहीं

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Delhi Weather Forecast News Update: दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक बादल छाए रहे और बारिश भी हुई, लेकिन झमाझम नहीं। बुधवार और बृहस्पतिवार की तरह शुक्रवार को भी मौसम का पूर्वानुमान गलत निकला और तेज बारिश नहीं हुई। दिल्ली के कुछ इलाकों के साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी शुक्रवार को बारिश हुई। महेश पलावत (मुख्य मौसम विज्ञानी, स्काईमेट वेदर) का कहना है कि मानसून की अक्षीय रेखा अब थोड़ी कमजोर पड़ गई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी भरी हवाएं भी ज्यादा प्रभावी नहीं रह गई हैं। इसलिए अभी कई दिनों तक हल्की बारिश होने की ही संभावना ज्यादा है। भारी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

  • दिल्ली (Delhi)
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida, Gr. Noida)
  • फरीदाबाद (Faridabad)
  • गन्नौर (Gannaur)
  • बागपत (Bagpat)
  • कासगंज (Kasganj)
  • नरौरा (Narora)
  • चंदौसी (Chandausi)
  • संभल (Sambhal)
  • सहसवान (Sahswan)
  • अमरोहा(Amroha)
  •  मुरादाबाद (Moradabad) 

इससे पहले बुधवार के बाद बृहस्पतिवार को भी मौसम विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। बादल तो दिनभर छाए रहे, लेकिन हल्की बारिश करके ही उड़ गए। भारी या तेज बारिश कहीं नहीं हुई। अब शुक्रवार के लिए मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। हालांकि इसकी भी प्रामाणिकता बारिश होने पर ही पता चल सकेगी। बृहस्पतिवार सुबह कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, जबकि उसके बाद बादल ही छाए रहे। कई बार लगा कि बारिश होने वाली है, लेकिन हुई नहीं। अलबत्ता उमस और गर्मी से राहत अवश्य मिली। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 68 से 91 फीसद रहा। बारिश सुबह साढ़े आठ बजे तक 93 मिमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जतायी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।