Move to Jagran APP

Delhi: यौन संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 2 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने दो ऐसे दोस्तों को गिरफ्तार किया है जो पहले बड़ी चालाकी से पुरुष ग्राहक से यौन संबंध बनाते थे और उसके बाद पैसा नहीं देने पर उनके साथ लूटपाट करते थे।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 07 Aug 2020 10:32 AM (IST)
Hero Image
Delhi: यौन संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 2 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime News: दक्षिण दिल्ली इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरिता विहार थाना पुलिस ने दो ऐसे दोस्तों को गिरफ्तार किया है जो पहले बड़ी चालाकी से पुरुष ग्राहक से यौन संबंध बनाते थे और उसके बाद पैसा नहीं देने पर उनके साथ लूटपाट करते थे। इनकी पहचान सागरपुर निवासी सूरज उर्फ मणि और मोहन गार्डन निवासी किशन के रूप में हुई है।

दोनों की गिरफ्तारी के बाद दक्षिणी-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को सरिता विहार पुलिस को मोबाइल फोन और सोने की चेन लूटने की पीसीआर कॉल मिली थी। पीड़ित ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। 29 जुलाई को आरोपित उनसे नौकरी मांगने आए थे। फिर 30 जुलाई को न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित कंपनी के पते पर इंटरव्यू के लिया बुलाया था। हालांकि दोनों इंटरव्यू के बदले डीलरशिप की बात करने लगे। तब वह दोनों को लेकर अपने कमरे पर मीटिंग के लिए गए, जहां पर दोनों लड़कों ने उनके साथ मारपीट की। फिर उनसे दो मोबाइल फोन, सोने की चेन और 42 हजार रुपये लूटकर भाग गए।

सरिता विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों आरोपित और शिकायतकर्ता एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। पीडि़त ने बताया कि संबंध बनाने की एवज में दोनों आरोपित उससे पैसे मांग रहे थे। पीड़ित ने पैसे नहीं दिए तो आरोपित उससे लूटपाट कर भाग गए।

इससे पहले दिल्ली से सटे नोएडा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें पीड़ित शख्स की हत्या तक कर दी गई थी। यहां पर भी पूरा गिरोह दिल्ली के आरोपितों की तर्ज कर लोगों को झांसे में देकर मोटी रकम वसूलता था। गिरफ्तारी के बाद आरोपितों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।