Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में 5 फीसद पर आई कोरोना वायरस संक्रमण की दर

Delhi Coronavirus News Update दिल्ली में अब तक 11 लाख 43 हजार 703 सैंपल की जांच हो चुकी है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 08 Aug 2020 09:09 AM (IST)
Hero Image
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में 5 फीसद पर आई कोरोना वायरस संक्रमण की दर
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update: कोरोना वायरस संक्रमण की जांच बढ़ने से नए मरीजों की संख्या थोड़ी बढ़ गई है, लेकिन संक्रमण दर गिरकर पांच फीसद पर आ गई है। शुक्रवार को कोरोना के 1192 नए मामले मिले, वहीं 1108 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हो गई। पिछले छह दिनों में यह सबसे अधिक है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल एक लाख 42 हजार 723 मामले आ चुके हैं। इसमें से एक लाख 28 हजार 232 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह अभी मरीजों के ठीक होने की दर 89.84 फीसद है। वहीं मृतकों की संख्या 4082 पहुंच गई है। मौजूदा समय में मृत्यु दर 2.86 फीसद है।

वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 10,348 से बढ़कर 10,409 हो गई है। इसमें से 3069 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 624 व कोविड हेल्थ सेंटर में 157 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 23 मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इससे पहले एक अगस्त को कोरोना से 26 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अगले दिन 15 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद यह आंकड़ा कम होकर 11 पर आ गया था। ऐसे में एक बार फिर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। दिल्ली सरकार ने कोरोना से मृत्यु दर कम करने के लिए डॉक्टरों की चार कमेटी गठित की थीं। इस कमेटी ने अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद अस्पतालों को मृत्युदर दर कम करने के लिए उपाय बताए हैं।

24 घंटे में 23,385 सैंपल की हुई जांच

दिल्ली में अब तक 11 लाख 43 हजार 703 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 23,385 सैंपल की जांच की गई। इसमें 5612 आरटी-पीसीआर व 17,773 एंटीजन टेस्ट किए गए। इसमें से 5.09 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। तीन अगस्त को संक्रमण दर 7.94 फीसद थी। तब महज 10,133 सैंपल की जांच हुई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।