Delhi Airport Quarantine Guidelines: विदेश से आ रहे यात्रियों को पोर्टल पर भरना पड़ेगा फार्म, इन्हें मिलेगी क्वारंटाइन से छूट
Delhi Airport Quarantine Guidelines दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड उड्डयन मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न राज्यों के साथ मिलकर एयर सुविधा पोर्टल की शुरुआत की है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 08 Aug 2020 09:46 AM (IST)
नई दिल्ली [संतोष शर्मा]। Delhi Airport Quarantine Guidelines: कोरोना काल में विदेश से आइजीआइ एयरपोर्ट पर आने वाले हवाई यात्रियों को दस्तावेज जांच व क्वारंटाइन प्रक्रिया के लिए अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए एयर सुविधा पोर्टल की शुरुआत की गई है। भारत आने वाले यात्री इस पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म भरकर अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट के साथ ही क्वारंटाइन में छूट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। फ्लाइट पर बैठने से 72 घंटे पहले यात्रियों को फार्म भरना होगा। हालांकि यह विभागीय अधिकारियों पर निर्भर करेगा कि वे यात्रियों को क्या छूट देते हैं। दरअसल कोरोना काल में विदेश में फंसे लोगों को भारत लाने के लिए विशेष विमानों का संचालन किया जा रहा है।
क्वारंटीन छूट के लिए भी कर सकते हैं आवेदन मंत्रालय के नियमों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय आगमन पर यात्रियों को सात दिनों के लिए अपने खर्चे पर क्वारंटाइन और सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होता है। क्वारंटाइन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया के कारण अब तक आइजीआइ एयरपोर्ट पर लंबे समय तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ता था। इस दौरान टर्मिनल में ज्यादा भीड़ हो जाने पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा था। इसके मद्देनजर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल), उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न राज्यों के साथ मिलकर एयर सुविधा पोर्टल की शुरुआत की गई है। यह पोर्टल शनिवार से सक्रिय होगा। इस पोर्टल पर फार्म भर देने पर भारत आकर यात्री को दोबारा से कागजी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। क्वारंटाइन में छूट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।