जुए के अड्डे पर छापा, 17 जुआरी हत्थे चढ़े
विश्वास नगर इलाके में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 09 Aug 2020 06:16 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :
फर्श बाजार के विश्वास नगर इलाके में एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुए पर लगाए गए पांच लाख रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान राहुल गुप्ता, शिव कुमार, बरमीत सिंह, दीपक कुमार, विकास गुप्ता, विकास जैन, चिराग जैन, साहिल, विकास शर्मा, उमेश कुमार, पवन, विनीत, प्रमोद, वसंत कुमार, नवीन, अमित और उमर के रूप में हुई है। सभी आरोपितों की उम्र 35 से 50 साल के बीच में हैं। शुक्रवार रात पुलिस ने सूचना के आधार पर विश्वास नगर के एक मकान को चारों तरफ से घेर लिया। पहली मंजिल पर बने कमरे में 17 लोग बैठ कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला है कि यहां काफी समय से जुए का अड्डा चल रहा था। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।