Move to Jagran APP

Good news: रिंग रोड पर यू-टर्न व्यवस्था का सफल ट्रायल, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत

निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे के सामने बसों और ट्रकों के लिए स्लिप रोड व्यवस्था का भी ट्रायल किया गया जो सफल रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 11 Aug 2020 04:43 PM (IST)
Hero Image
Good news: रिंग रोड पर यू-टर्न व्यवस्था का सफल ट्रायल, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। यातायात पुलिस और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा सोमवार को रिंग रोड पर मजनूं का टीला और चंदगीराम अखाड़ा लालबत्ती को बंद कर की गई ‘बैक टू बैक यू-टर्न’ व्यवस्था का ट्रायल सफल रहा। मजनूं का टीला लालबत्ती पर सुबह के समय पहले वाहनों की लाइन वजीराबाद फ्लाईओवर पार कर बुराड़ी तक पहुंच जाती थी। लेकिन, सोमवार को यह कतार मजनूं का टीला कॉलोनी के फुटओवर ब्रिज तक ही रही। नई व्यवस्था चंदगीराम अखाड़ा लालबत्ती पर 11 बजे ठप हो गई। जिससे करीब एक घंटे तक लालबत्ती के जरिये यातायात का संचालन करना पड़ा।

यातायात पुलिस ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग से विचार विमर्श किया है। यहां सिविल लाइंस की ओर से आकर आइएसबीटी की ओर जाने वाले यातायात के लिए बनाए गए यू-टर्न में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। इस यू-टर्न को और जगह दी जाएगी, जिससे लोग और आसानी से वाहन मोड़ सकें। यातायात पुलिस के सिविल लाइन क्षेत्र के एसीपी संजय शर्मा ने कहा कि कुछ समस्याएं देखी गई हैं, जिन्हें हम दूर कर रहे हैं।

स्लिप रोड व्यवस्था का भी हुआ ट्रायल

यातायात पुलिस के सिविल लाइन क्षेत्र के निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे के सामने बसों और ट्रकों के लिए स्लिप रोड व्यवस्था का भी ट्रायल किया गया, जो सफल रहा है। शाम के समय कश्मीरी गेट से वजीराबाद की ओर जाने वाले वाहन चालक जाम में फंस जाते थे। अब नई व्यवस्था से यातायात में भी राहत मिली है। पहले कश्मीरी गेट से वजीराबाद तक पहुंचने में आधा घंटा लगता था, जबकि सोमवार को 6 से 10 मिनट का ही समय लगा।

उधर, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सुबह वाहन सवारों को आश्रम चौक पर जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान मथुरा रोड पर निजामुद्दीन जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। आश्रम चौक पर अंडरपास के निर्माण कार्य के चलते मार्ग संकरा हो जाता है। ऐसे में पीछे से तीन लेन में आ रहा यातायात एक लेन की सड़क से गुजारना पड़ता है। इससे बड़े वाहनों के फंस जाने पर 400 मीटर से भी अधिक दूरी तक वाहनों की कतारें लग जाती हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस दो सप्ताह से भी अधिक समय से वाहन सवारों से आश्रम चौक का इस्तेमाल न करने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील कर रही है।

रिंग रोड स्थित आश्रम चौक दिल्ली के व्यस्ततम चौक में से एक है। आश्रम चौक से नोएडा, सराय काले खां, निजामुद्दीन, फरीदाबाद और लाजपत नगर जाने के लिए रास्ता है। इस दौरान आश्रम चौक को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर बनाने का कार्य चल रहा है। इस कारण यहां पर मथुरा रोड काफी संकरा हो गया है। इससे बदरपुर बार्डर से लेकर आश्रम चौक तक कई जगहों पर जाम लग जाता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।