आइजीआइ पर उतरते ही होगी विदेश से लौटे यात्रियों की कोरोना संक्रमण की जांच
फिलहाल आइजीआइ एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सामान्य संचालन नहीं हो रहा है। रोजाना अलग-अलग उड़ानों से करीब ढाई हजार यात्री दिल्ली आ रहे हैं।
By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 13 Aug 2020 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। विदेश से लौटने पर हवाई यात्रियों की आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरते ही कोरोना जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस सबंध में विमानन मंत्रालय और आजीआइ एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। हालांकि, जांच कब से शुरू होगी इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
असल में मौजूदा व्यवस्था के तहत विदेश से लौटने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और अनिवार्य रूप से सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) और विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों की कोविड जांच में कम समय लगे इसके लिए आरटी-पीसीआर की जगह एंटीजन जांच कराई जा सकती है।फिलहाल, आइजीआइ एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सामान्य संचालन नहीं हो रहा है। रोजाना अलग-अलग उड़ानों से करीब ढाई हजार यात्री दिल्ली आ रहे हैं। भारत आने पर क्वारंटाइन प्रक्रिया में समय लगने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए गत दिनों अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए एयर सुविधा पोर्टल की शुरुआत भी गई थी। इसके माध्यम से भारत आने वाले यात्री इस पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म भरकर अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट के साथ ही क्वारंटाइन में छूट के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
बता दें कि वैसे तो दिल्ली के हालात सुधरते जा रहे हैं, लेकिन देश की राजधानी होने के कारण यहां हमेशा कोरोना के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। दिल्ली में अब कोरोना से प्रतिदिन मौत का आंकड़ा घट रहा है। रिकवरी रेट बढ़ने के साथ-साथ नए मामलों में भी कमी आई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के मॉडल पर ही देशभर में कोरोना से लड़ा जा सकता है। दिल्ली में केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर काम किया और कोरोना वायरस पर यहां काफी हद तक काबू पा लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।