Move to Jagran APP

JEE-NEET Examination 2020: देश भर के 63 फीसद छात्र-छात्राएं सितंबर में ही देना चाहते हैं एग्जाम

लोकल सर्किल्स ने सितंबर माह में जेईई-नीट परीक्षा कराने को लेकर देशभर के 244 जिलों के 10627 अभ्यर्थियों पर सर्वे कराया।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 29 Aug 2020 06:15 PM (IST)
Hero Image
JEE-NEET Examination 2020: देश भर के 63 फीसद छात्र-छात्राएं सितंबर में ही देना चाहते हैं एग्जाम

नई दिल्ली, रीतिका मिश्रा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को सितंबर माह में कराने को लेकर जारी विपक्षी दलों के विरोध के बीच देशभर के 63 फीसद अभ्यर्थी व उनके अभिभावकों ने इसका समर्थन किया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्किल्स द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। बता देें कि जेईई एक से छह सितंबर जबकि नीट 13 सितंबर को आयोजित की जाएंंगी।

244 जिलों के 10627 अभ्‍यर्थियों पर हुआ सर्वे

लोकल सर्किल्स ने सितंबर माह में जेईई-नीट परीक्षा कराने को लेकर देशभर के 244 जिलों के 10,627 अभ्यर्थियों पर सर्वे कराया। इसमें 84 फीसद छात्रों और 16 फीसद छात्राओं व उनके अभिभावकों ने अपने विचार रखे। सर्वे में पूछा गया कि वे जेईई-नीट परीक्षा आयोजित कराने को लेकर क्या विचार रखते हैं? इसपर करीब 63 फीसद ने सितंबर माह में ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित कराने की बात कही। वहीं, 31 फीसद ने इस परीक्षा को दिसंबर तक टालने की बात कही। छह फीसद अभ्यर्थियों ने कोई जवाब नहीं दिया।

शारीरिक दूरी बनाकर हो परीक्षा

देशभर के ज्यादातर छात्रों को अपने भविष्य की चिंता है, इसलिए अभ्यर्थियों का मानना है कि शारीरिक दूरी बनाते हुए हर हाल में परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। परीक्षा टाला जाना उनके भविष्य को लेकर किसी भी तरह से सही नहीं है।

दिल्ली के 66 फीसद परीक्षा के पक्ष में

दिल्ली के 1211 अभ्यर्थियों में से 66 फीसद ने कहा कि सितंबर माह में ही परीक्षा आयोजित की जाए। 30 फीसद ने दिसंबर माह में या उसके बाद परीक्षा कराने की बात कही। चार फीसद ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

कुल अभ्यर्थी--सितंबर माह में परीक्षा के पक्ष में--दिसंबर या उसके बाद परीक्षा के पक्ष में--कोई जवाब नहीं

10627--63 फीसद--31 फीसद--6 फीसद

राज्य--कुल अभ्यर्थी--सितंबर में परीक्षा के पक्ष में--दिसंबर या उसके बाद परीक्षा के पक्ष में--कोई जवाब नहीं

दिल्ली--1211--66 फीसद--30 फीसद--4 फीसद

महाराष्ट्र--1008--62 फीसद--32 फीसद--6 फीसद

तमिलनाडु--912--59 फीसद--33 फीसद--8 फीसद

पश्चिम बंगाल--810--61 फीसद--29 फीसद--10 फीसद

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।