Move to Jagran APP

Gold Price Hike: सोने-चांदी के बढ़े दामों से सर्राफा बाजार को राहत की उम्मीद कम

सर्राफा दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण उनकी दुकान पर काम कर रहे कारीगर अपने घर वापस चले गए और सोने- चांदी के दाम बढ़ भी गए।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 01:53 PM (IST)
Hero Image
Gold Price Hike: सोने-चांदी के बढ़े दामों से सर्राफा बाजार को राहत की उम्मीद कम

नई दिल्ली, जागरण संवादाता। अनलॉक- 4 में आम जनता को सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को तेजी मिलने की उम्मीद है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में मार्च से लॉकडाउन लगाया था, जिसका असर कपड़ा और सर्राफा दुकानदारों पर पड़ा है। सर्राफा दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण उनकी दुकान पर काम कर रहे कारीगर अपने घर वापस चले गए और सोने- चांदी के दाम बढ़ भी गए। इससे ग्राहकों ने ज्वैलरी की खरीदारी कम कर दी। इसका प्रभाव दुकानदारी पर भी पड़ा है। जितनी बिक्री पूरे साल में होती है, उतनी बिक्री तो केवल सीजन के इन तीन माह में ही हो जाती थी।

वहीं, कपड़ा दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन होने के पहले उन्होंने शादी के सीजन के लिए काफी कपड़ों का स्टॉक कर लिया था, लेकिन लॉकडाउन में उनकी दुकानें बंद रहीं और उसी समय पर सीजन भी था। लॉकडाउन में शादियां भी नहीं हुई और दुकानें भी नहीं खुलीं। इससे माल पूरा का पूरा भरा पड़ा है। अब चिंता का विषय है कि जब तक दुकानें खुलीं भी, तब तक सीजन निकल चुका है। अब इस साल में अक्टूबर के आखिरी दिन का ही सीजन बचा है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल की उनकी दुकानदारी तो पूरी तरह ठप हो चुकी है।

गौरतलब है कि सोमवार को बाजार खुलते ही सोने के दाम में इजाफा हुआ। ऐसे में आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि फिलहाल सोने के भाव में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है, ऐसे में ज्वैलर्स के यहां भी ग्राहकों का आना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि अगले साल जनवरी और फरवरी में शादियां हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दिवाली के बाद सोने की मांग तेजी से बढ़ेगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।