Move to Jagran APP

दिल्ली में क्यों बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताई वजह

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना की जांच बढ़ने से संक्रमितों को स्वस्थ लोगों से अलग करने में मदद मिलेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 17 Sep 2020 12:33 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में क्यों बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताई वजह
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में अगले 10-15 दिनों तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना की जांच तेज कर दी गई है। सरकार ने चार बार कोरोना की जांच में बढ़ोतरी कर चुकी है। इसकी वजह से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना की जांच बढ़ने से संक्रमितों को स्वस्थ लोगों से अलग करने में मदद मिलेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए। जबकि 62 हजार 553 लोगों की जांच की गई। जिनमें से 7.15 फीसद लोग पॉजिटिव मिले थे। पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 0.7 फीसद रही है।

बता दें कि राजधानी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर 24 घंटे में कोरोना के 4473 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। हालांकि 24 घंटे में 62,593 सैंपल की जांच हुई। वहीं मंगलवार के मुकाबले संक्रमण दर में मामूली वृद्धि हुई है। यह 6.80 से बढ़कर 7.15 फीसद हो गई है। हालांकि मृत्यु दर 2.1 फीसद है, जो स्थिर बनी हुई है। वहीं नए मामले अधिक आने के कारण राजधानी में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 30914 हो गई है। पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 33 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पिछले दिनों में मरने वाले 4 मरीजों की संख्या भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख 30 हजार 269 मामले आ चुके हैं, जिसमें से एक लाख 94 हजार 516 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर फिलहाल 84.47 फीसद है। वहीं मृतकों की संख्या 4839 तक पहुंच गई है।

पिछले 10 दिन में 45 फीसद बढ़े कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में अब तक 23 लाख नौ हजार 578 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 11,275 सैंपल की आरटीपीसीआर व 51,318 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1637 हो गई है। कोरोना के मामलों के बढ़ने से पिछले 10 दिन में कंटेनमेंट जोन की संख्या में 45 फीसद की वृद्धि हुई है। 6 सितंबर को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या जहां 1076 थी, वहीं बुधवार को 1637 पहुंच गई है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।