Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना के 4432 मरीज, 1670 हो गए कंटेनमेंट जोन
Coronavirus News Update स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल दो लाख 34 हजार 701 मामले आ चुके हैं। जिसमें एक लाख 98 हजार 103 मरीज ठीक हो चुके हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus News Update: राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी कोरोना के 4432 नए मामले सामने आए, हालांकि संक्रमण दर सात से आठ फीसद के बीच बरकरार है। नए मामले अधिक आने के कारण सक्रिय मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3587 मरीज ठीक हुए। वहीं 38 मरीजों की मौत हो गई। यह पिछले 63 दिनों में मौत के सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में 58 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल दो लाख 34 हजार 701 मामले आ चुके हैं। जिसमें एक लाख 98 हजार 103 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 84.40 फीसद है। मृतकों की संख्या बढ़कर 4877 हो गई है। मौजूदा समय में मृत्यु दर 2.08 फीसद पर आ गई है।
वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 31,721 पहुंच गई है। जिसमें से 6893 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 1915 व कोविड हेल्थ सेंटर में 443 मरीज भर्ती किए गए हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 18,038 हो गई है।
संक्रमण दर 7.38 फीसद
दिल्ली में अब तक कुल 23 लाख 69 हजार 592 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें से 60,014 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई। जिसमें 9564 सैंपल की आरटी-पीसीआर व 50,450 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 7.38 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।कंटेनमेंट जोन हुए 1670
कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन में 33 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कुल कंटेनमेंट जोन 1670 हो गए हैं। एक दिन पहले 1670 कंटेनमेंट जोन थे।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।