दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने घर में लगाई फांसी
फांसी लगातर जान देने वाले 37 वर्षीय कांस्टेबल सतेन्द्र सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनात थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Sep 2020 10:58 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मालवीय नगर स्थित पीटीएस कॉलोनी में रह रहे दिल्ली पुलिस के एक सिपाही का शव उनके आवास पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला के निवासी सत्येंद्र परिवार के साथ मालवीय नगर स्थित पीटीएस कॉलोनी में रहते थे। उनके परिवार में मां, पत्नी, चार साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है। सत्येंद्र वर्ष 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे और दो साल से सेंट्रल जिला स्थित एसीपी कार्यालय में चालक के पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि वह दो दिन पहले ही फिरोजाबाद स्थित अपनी ससुराल से परिवार के साथ वापस आए थे। बृहस्पतिवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली सत्येंद्र ने अपने आवास में खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को फंदे से नीचे उतारा और मैक्स अस्पताल ले गई। उनके परिवार के मुताबिक बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे वह ड्यूटी से लौटे और अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद परिवार के लोग जब कमरे में गए तो वह फंदे से लटके मिले।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।