Delhi: मॉरीशस के पास जहाज से संदिग्ध हालात में गायब हुए मर्चेट नेवी कैडेट
पीड़ित के स्वजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 09:58 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय मर्चेंट नेवी के कैडेट धनंजय अरोड़ा संदिग्ध परिस्थितियों में मॉरीशस के पास जहाज से गायब हो गए हैं। पिछले पांच दिनों से उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पीड़ित के स्वजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कही से मदद न मिल पाने पर पीड़ित परिवार ने फेसबुक और वाट्सएप पर धनंजय की फोटो शेयर करके उन्हें ढूंढ़ने में मदद करने की अपील की है। कैडेट धनंजय के परिवार में पिता वीरेंद्र अरोड़ा, मां और एक बहन है। पिता का अपना कारोबार है। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धनंजय का एलिगेंट मरीन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से नौ महीने का अनुबंध हुआ था। 22 नवंबर 2019 को जहाज से क्रूड तेल का टैंकर लेकर चीन के लिए निकले थे। 18 अगस्त 2020 को अनुबंध पूरा हो गया था, लेकिन कोविड-19 की वजह से अनुबंध दो माह के लिए बढ़ा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे धनंजय से बात हुई थी। उस वक्त वह मॉरीशस से कई किलोमीटर दूर थे। बात करने पर लग रहा था वह बहुत परेशान हैं। जब परेशानी का कारण पूछा तो धनंजय ने कहा वह रात को कॉल करके बताएंगे, उसी दौरान धनंजय ने अपने वाट्सएप नंबर से घर के नंबर पर एक अधिकारी के कुछ फोटो भेजे थे। कहा था इन फोटो को सुरक्षित रखना, इससे पहले धनंजय ने एक अधिकारी द्वारा प्रताडि़त करने की बात बताई थी। फोटो भेजने के कुछ घंटे के बाद धनंजय जहाज से गायब हो गए, उनके साथियों ने खाने के वक्त उन्हें पूरे जहाज पर ढूंढ़ा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। उसी रात जहाज के अधिकारियों ने फोन करके स्वजनों को जानकारी दी कि धनंजय जहाज पर नहीं है। उनके दोनों मोबाइल केबिन में मिले हैं। स्वजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने जिस अधिकारी की फोटो वाट्सएप भेजे हैं, उसी ने उसके साथ कुछ गलत किया है।
धनंजय ने जो फोटो स्वजनों को भेजे थे, वह उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को भेजकर उनके बारे में पता किया और धनंजय के बारे में पूछा। आरोप है कि कंपनी के अधिकारी किसी परिवार की मदद नहीं कर रहे हैं। बस इतना कह रहे हैं समुंद्र में धनंजय को ढूंढ़ा जा रहा है। स्वजनों ने जहाज के कैप्टन से भी बात की, लेकिन उन्होंने किसी भी फोटो की जानकारी होने से मना कर दिया।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।