Delhi Serological Surveys: अगले सप्ताह आएगी तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट
Delhi Serological Surveys दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। अभी रिपोर्ट आने में थोड़ा वक्त लगेगा।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 02:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में इस माह हुए तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं हुई है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह रिपोर्ट आएगी। अभी तक करीब 50 फीसद सैंपल का विशेषज्ञ विश्लेषण कर पाए हैं। जिसमें करीब एक तिहाई (33 फीसद) लोगों में एंटीबॉडी पाए जाने की बात सामने आई है। हालांकि रिपोर्ट तैयार होने पर यह आंकड़ा अधिक हो सकता है। वैसे भी पिछले कुछ समय से जिस तरह कोरोना का संक्रमण बढ़ा है, उससे तीसरे सीरो सर्वे में 35 से 38 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। अभी रिपोर्ट आने में थोड़ा वक्त लगेगा। उल्लेखनीय है कि एक सितंबर से सात सितंबर के बीच दिल्ली के सभी इलाकों से करीब 17 हजार सैंपल लिए गए हैं। इस बार सर्वे वार्ड स्तर पर किया गया है। दिल्ली में 272 वार्ड हैं। इसके अलावा नई दिल्ली नगर पालिका परिषद व दिल्ली छावनी का इलाका भी है।
इस तरह पूरी दिल्ली को करीब 280 हिस्सों में बांट कर यह सर्वे किया गया है। हर वार्ड में औसतन 60-65 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इस सर्वे में हर उम्र के लोगों को शामिल किया गया है। 25 फीसद सैंपल 17 साल तक के बच्चों के, 50 फीसद सैंपल 18 से 50 की उम्र के लोगों के व 25 फीसद सैंपल 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए गए हैं। इससे पहले एक से सात अगस्त के बीच दूसरा सीरो सर्वे किया गया था। जिसमें 29.10 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी। तब करीब 15 हजार लोगों का सर्वे किया गया था। इससे पहले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) व दिल्ली सरकार ने मिलकर सर्वे किया था। जिसमें 23.48 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।