Delhi Power Demand: गर्मी के साथ बढ़ने लगी दिल्ली में बिजली की मांग
Delhi Power Demand दिल्ली में उमस भरी गर्मी की वजह से बिजली की खपत भी बढ़ी है। यही कारण है कि अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट से भी ज्यादा है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Sep 2020 09:18 AM (IST)
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Delhi Power Demand: सितंबर महीने का दूसरा पखवाड़ा शुरू हो गया है, लेकिन बिजली की मांग अगस्त से भी ज्यादा है। इसकी बड़ी वजह पिछले कुछ दिनों से बारिश का नहीं होना है। उमस भरी गर्मी की वजह से बिजली की खपत भी बढ़ी है। यही कारण है कि अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट से भी ज्यादा है। मांग बढ़ने से घनी आबादी वाले इलाके में बिजली की अघोषित कटौती भी हो रही है। लॉकडाउन और उसके बाद भी व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से शुरू नहीं होने के कारण मार्च से जून तक बिजली की खपत पिछले साल की तुलना में काफी कम रही। जुलाई में कुछ मांग जरूरी बढ़ी, लेकिन बीच-बीच में बारिश होने के कारण यह रिकॉर्ड स्तर पर नहीं पहुंची। अगस्त में भी बारिश होती रही जिससे बिजली की खपत में भी गिरावट दर्ज की गई। पिछले माह अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट से कम रही।
उम्मीद थी कि सितंबर में मौसम और ठंडा होगा जिससे बिजली की खपत भी कम होगी, लेकिन अबतक की स्थिति इसके विपरीत है। अब लगभग सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुल गए हैं, जिससे बिजली की खपत में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। परिणाम स्वरूप लोग घरों में एयरकंडीशनर (एसी) और कूलर का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं। इस कारण भी बिजली की मांग बढ़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह से बना रहा तो आने वाले दिनों में मांग और बढ़ सकती है। वहीं, मांग बढ़ने से कई इलाके में बिजली लाइन में खराबी की समस्या भी शुरू हो गई है। एक बार बिजली लाइन में खराबी आने से 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक बिजली गुल रहती है। घनी आबादी वाले इलाके में यह परेशानी ज्यादा है।
बिजली की अधिकतम मांग का विवरण
18 सितंबर-6132 मेगावाट17 सितंबर- 6087
अगस्त में अधिकतम मांग8 अगस्त- 5737 मेगावाटपिछले वर्ष सितंबर में अधिकतम मांग11 सितंबर- 6626 मेगावाटसितंबर 2018 में अधिकतम मांग1 सितंबर- 5358 मेगावाटअबतक का अधिकतम मांग का रिकॉर्ड
2 जुलाई 2019- 7409 मेगावाटइस वर्ष अबतक अधिकतम मांग29 जून 2020-6314 मेगावाट Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।