Coronavirus News Update: दिल्ली में 32,000 के पार सक्रिय मरीजों की संख्या, कंटेनमेंट जोन हुए 1751
Coronavirus News Update दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख 38 हजार 828 मामले आ चुके हैं। जिसमें दो लाख एक हजार 171 मरीज ठीक हो चुके हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Sep 2020 10:06 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus News Update: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 32 हजार को पार कर गई। 24 घंटे में आए कोरोना के 4127 नए मामलों से यह संख्या बढ़कर 32,250 पर पहुंच गई। वहीं 24 घंटे में 61037 सैंपल की जांच हुई। हालांकि बृहस्पतिवार की तुलना में संक्रमण दर 7.38 से घटकर 6.76 फीसद तक पहुंच गई। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ने का प्रमुख कारण प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आना है। पिछले 24 घंटे में 3568 मरीज ठीक हुए। वहीं 30 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख 38 हजार 828 मामले आ चुके हैं। जिसमें दो लाख एक हजार 171 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 84.44 फीसद के स्तर पर बनी हुई है।
उधर, मृतकों की संख्या बढ़कर 4907 हो गई है। इससे मृत्यु दर 2.05 फीसद पर आ गई है। वहीं 32,250 सक्रिय मरीजों में से 6956 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 2014 व कोविड हेल्थ सेंटर में 452 मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 18,701 हो गई है।
संक्रमण दर घटकर हुई 6.76 फीसद
दिल्ली में अब तक कुल 24 लाख 30 हजार 629 सैंपल की जांच की गई है। 24 घंटे में 61,037 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 11,223 सैंपल की आरटीपीसीआर व 49,834 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 6.76 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।कंटेनमेंट जोन हुए 1751
कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन में 81 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिससे इनकी संख्या बढ़कर 1751 हो गई है। एक दिन पहले यह 1670 थी। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।