Move to Jagran APP

दो मासूम बेटियों संग मां फांसी के फंदे से झूली, मगर एक की बच गई जान

नंद नगरी इलाके में एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी लगा दी इसके बाद खुद भी फंदे से लटकर कर जान दे दी।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2020 08:44 PM (IST)
Hero Image
दो मासूम बेटियों संग मां फांसी के फंदे से झूली, मगर एक की बच गई जान
नई दिल्ली, शुजाउद्दीन। नंद नगरी इलाके में एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी लगा दी, इसके बाद खुद भी फंदे से लटकर कर जान दे दी। इस हादसे में मां और उनकी डेढ साल की बेटी की मौत हो गई। जबकि चार साल की बेटी की जान जाने से बाल-बाल बच गई।

मृतका की पहचान आरती और उनकी बेटी नैंसी के रूप में हुई। चार साल की बेटी आशिका काे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों काे सौंप दिए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि महिला ने घरेलू कलह और दहेज उत्पीड़न के चलते यह कदम उठाया।

महिला के मायके वालों ने उसके पति और उसके भाई पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने बेटी के साथ खुदकुशी की है। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति राहुल, उसके बड़े भाई महेंद्र और उसकी पत्नी भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार आरती अपने परिवार के साथ नंद नगरी के बी-ब्लॉक में रहती थी।

पांच साल पहले आरती की शादी राहुल नाम के युवक से हुई थी। इनकी दो बेटियां नैंसी और आशिका हैं। राहुल और उसके पिता निरंजन सिंह का ट्रांसपोर्ट का काम है। निरंजन सिंह का तीन मंजिला मकान है। तीसरी मंजिल पर राहुल और भूतल पर राहुल का बड़ा भाई महेंद्र अपने परिवार के साथ रहता है। जबकि दूसरी मंजिल पर निरंजन सिंह खुद रहते हैं। शुक्रवार रात के वक्त आरती ने तीसरी मंजिल पर पहले अपनी दोनों बेटियों को दरवाजे की ग्रील में फंदा बांधकर लटकाया और उसके बाद खुद दूसरे कमरे में जाकर पंखें में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

रात के वक्त जब परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल पर गए तो हादसे का पता चला। आरती और नैंसी की मौके पर मौत हो गई थी और आशिका बेहोश थी सांसे चल रही थी। मायके वालों का कहना है कि रात एक बजे पुलिस से उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली। उनका आरोप है ससुराल वाले अक्सर उनकी बेटी को दहेज के लिए मारते पीटते थे, कई बार बात करके समझौता करवा दिया गया। लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। उनका कहना है कि आरती और उसकी बेटी की दहेज के चलते हत्या की गई है।

मोटरसाइकिल के लिए दबाव बना रहा था राहुल

आरती के पिता का कहना है राम लक्ष्मण ने बताया कि राहुल ने शादी के तीन महीने के बाद ही आरती को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। मोटरसाइकिल के लिए वह पिछले काफी वक्त से आरती पर दबाव बना रहा था कि अपने मायके से लेकर आ। आरती मना करती तो उसे साथ मारपीट करते थे। तरह तरह की यातनाएं देते।

बेटियों के सामने पीटते थे

राम लक्ष्मण का कहना है आरोपित राहुल अपनी मासूम बेटियों के सामने अपनी पत्नी को बेरहमों की तरह मारता था। गुस्से में कई बार तो बच्चियों को मारता था। लॉकडाउन से पहले ही राहुल ने आरती के साथ मारपीट की थी। मामला शांत करवा दिया था। उसके सामने उसकी दोनों बेटियां भी सहमी हुई रहती थी। उनका आरोप है कि राहुल और उसके स्वजन उन्हें आरती की बेटी आशिका से मिलने नहीं दे रहे हैं, आशिका को ही मालूम है उस रात घर में क्या हुआ था।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।