दिल्ली में बोतलबंद पानी की बिक्री में 49 फीसद तक इजाफा
लॉकडाउन खत्म होने के बाद बोतल बंद पानी में तेजी से इजाफा हुआ है। दफ्तरों में चहलपहल बढ़ने का भी असर हुआ है। उमस और गर्मी भी पानी की बिक्री में इजाफे की एक बहुत बड़ी वजह है।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2020 02:55 PM (IST)
नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। अनलॉक के दौर में कार्यालयों और बाजारों से लेकर मंत्रालयों तक की 'प्यास' फिर बढ़ने लगी है। लॉकडाउन के बाद से बड़े बोतलबंद पानी की बिक्री में 49 फीसद तक का उछाल आया है, क्योंकि बाजारों और कार्यालयों में चहल-पहल बढ़ी है और उसी हिसाब से वहां पानी की खपत भी बढ़ने लगी है। इन स्थानों पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही आगंतुक लोगों के लिए बोतलबंद पानी मंगाया जाता है। बोतलबंद पानी का दिल्ली में बड़ा कारोबार है। इसमें नामी कंपनियों के साथ जगह-जगह स्थित आरो प्लांट से बड़ी बोतल और मयूर जग में पानी की आपूर्ति की जाती है। एक बोतल में 20 लीटर पानी आता है।
इस बारे में रिषभ इंटरप्राइजेज के संचालक राजीव कुमार पांडेय कहते हैं कि लॉकडाउन के दौर में बोतलबंद पानी की बिक्री बमुश्किल एक से दो फीसद ही थी, जो अब बढ़कर 50 फीसद तक पहुंच गई है। वैसे 100 फीसद तक पहुंचने में अभी कुछ और माह का समय लग सकता है, क्योंकि कॉरपोरेट कार्यालयों से लेकर मंत्रालयों तक में कम संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोग भी कम हुए हैं।
रिषभ इंटरपाइजेज नामी कंपनियों का बोतलबंद पानी आरके पुरम, कालकाजी, सरोजनी नगर व आइटीओ स्थित कई कारपोरेट कंपनियों के साथ केंद्रीय सचिवालय स्थित कुछ मंत्रालयों में आपूर्ति करता है। राजीव कुमार कहते हैं कि स्थिति में सुधार होने लगा है। हालांकि, मांग अब भी लॉकडाउन के पहले की स्थिति में न आने से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्रालयों तक में बोतलबंद पानी के दाम 20 से 30 फीसद गिर गए हैं। जो एक बोतल 50 रुपये में जाता था, अब उसे 40 रुपये में बेचना पड़ रहा है। चांदनी चौक की दुकानों पर मयूर जग के जरिये पानी की आपूर्ति करने वाले नई सड़क के प्रवीण कश्यप कहते हैं कि बाजार खुले हैं तो उनका धंधा भी फिर से चलने लगा है।
लॉकडाउन में उनका कारोबार पूरा ठप हो गया था। वैसे, लॉकडाउन से पहले औसतन 150 मयूर जग की खपत हो जाती है, जो अब 70 से 80 के बीच ही है। चांदनी चौक की दुकानों पर पानी की आपूर्ति मुख्य तौर बोतलबंद पानी की होती है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।