Move to Jagran APP

Delhi Crime: स्पैनिश नागरिक के घर से कैमरा लेंस चुराने वाली लड़की व उसका दोस्त गिरफ्तार

दिव्या ने बताया कि हिमांशु ने ओएलएक्स पर दो लेंस 40 हजार रुपये में बेचकर पूरा पैसा उसे दे दिया था। दिव्या के घर से एक लैंस और ट्राईपोड बरामद किया गया है। दिव्या ने बताया कि उसे पता था कि घर में महंगे कैमरे के लेंस हैं।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2020 03:03 PM (IST)
Hero Image
स्पैनिश नागरिक के घर चोरी के मामले में गिरफ्तारी (डेमो फोटो)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। निजामुदीन इलाके में एक स्पैनिश नागरिक के कैमरा लेंस चुराने के आरोप में एक लड़की व उसके सहपाठी को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान दिव्या नेगी (19) और हिमांशु कुमार (20) के रूप में हुई है। दोनों बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं। लड़की की मां पीड़ित के घर में घरेलू सहायिका है। आरोपितों ने चुराए गए दो लेंस ओएलएक्स पर 40 हजार रुपये में बेच दिए थे।

पुलिस ने एक कैमरे का लेंस और ट्राईपोड बरामद किया है। दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया पीड़ित स्पेनिश नागरिक पेशे से फोटोग्राफर है। वह अपनी मंगेतर के साथ भोगल में किराए पर रहता है। आरोपित की मां तीन साल से उनके घर में घरेलू सहायिका है। पांच सितंबर को वह राजस्थान गया जहां से 14 सितंबर को लौटा। इस दौरान फ्लैट की चाभी घरेलू सहायिका के पास ही रही। घर लौटने पर तीन कैमरे के लैंस और ट्राईपोड स्टैंड गायब था। इनकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है। पीड़ित की शिकायत पर हरजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घरेलू सहायिका की बेटी दिव्या नेगी से पूछताछ की। अपना जुर्म कुबूल करते हुए दिव्या ने बताया कि उसने लेंस चुराकर अपने सहपाठी हिमांशु को दिए थे।

दिव्या ने बताया कि हिमांशु ने ओएलएक्स पर दो लेंस 40 हजार रुपये में बेचकर पूरा पैसा उसे दे दिया था। दिव्या के घर से एक लैंस और ट्राईपोड बरामद किया गया है। दिव्या ने बताया कि उसे पता था कि घर में महंगे कैमरे के लेंस हैं। पीड़ित जब राजस्थान गया वह घर की चाभी लाई और लेंस चुरा ले गई थी।

रेलवे स्टेशन पर कोकीन के साथ विदेशी दबोचा

वहीं, अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से जुड़े नाइजीरिया के एक नागरिक को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 250 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। वह बेंगलुरु व अन्य शहरों से टेन से कोकीन लेकर आता था और दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करता था। रेलवे के पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को पुलिस कर्मी रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। उसी समय नई दिल्ली स्टेशन पर पहाड़गंज की तरफ स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।