Move to Jagran APP

Coronavirus, Railway News: रेल कर्मियों की होगी कोरोना जांच, यहां जानिये- जगह और तारीख

Coronavirus Railway News बड़ौदा हाउस में 24 व 25 सितंबर को जांच की जाएगी। रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पहले भी इस तरह का अभियान चला था। अब फिर से कर्मचारियों की जांच कराने का फैसला किया गया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 23 Sep 2020 10:25 AM (IST)
Hero Image
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते कर्मचारियों की जांच होगी।
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Coronavirus, Railway News: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामले को देखते हुए रेल प्रशासन ने कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस में दो दिनों तक रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर रेल प्रशासन चिंतित है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सख्ती के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बड़ौदा हाउस में 24 व 25 सितंबर को जांच की जाएगी। रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पहले भी इस तरह का अभियान चला था। अब फिर से कर्मचारियों की जांच कराने का फैसला किया गया है।

रेल कोच में चल रहा 119 मरीजों का इलाज

वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली में रेलवे ने 503 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराए हैं। शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर इस समय 119 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बाबत उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि दिल्ली सरकार के कहने पर आंनद विहार टर्मिनल, शकूरबस्ती, सराय रोहिल्ला, सफदरजंग, शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद रेलवे स्टेशनों पर कोविड केयर कोच लगाए गए हैं। इनमें कुल 8048 मरीजों का इलाज हो सकता है। अभी सिर्फ शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर मरीज आ रहे हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख 53 हजार 75 मामले आए हैं। जिसमें से दो लाख 16 हजार 401 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसलिए दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 85.50 फीसद है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5051 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 31,623 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 7051 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 1906 व कोविड हेल्थ सेंटर में 386 मरीज भर्ती हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।