Move to Jagran APP

Coronavirus News Update: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अगले 2 हफ्तों में कोरोना के मामलों में आएगी गिरावट

Coronavirus News Update ऑक्सीजन की कमी के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों के पास अभी छह-सात दिन के लिए ऑक्सीजन का भंडार है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Sep 2020 08:51 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की फाइल फोटो।
नई दिल्ली,  जागरण संवाददाता। Coronavirus News Update:  राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले ढाई लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि अगले दो हफ्तों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट शुरू हो जाएगी। वहीं ऑक्सीजन की कमी के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों के पास अभी छह-सात दिन के लिए ऑक्सीजन का भंडार है। दिल्ली में ऑक्सीजन राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आती है, इसलिए आपूर्ति में कुछ समस्या जरूर है, लेकिन उसे बातचीत करके सुलझाया जा रहा है।

वहीं, सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली में फिलहाल संक्रमण दर 6.47 फीसद है। पहले संक्रमण दर 12 से 13 फीसद तक होती थी। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की जांच बढ़ाकर 60 हजार प्रतिदिन की। इतनी बड़ी संख्या में जब संक्रमितों को ढूंढ़ा और उन्हें घरों और अस्पतालों में आइसोलेट किया तब जाकर संक्रमण आगे फैलने से रुका।

वहीं, कोरोना की चुनौती के बीच डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान पिछले साल भी काफी सफल रहा था और इस साल भी सफल है। इस बार अभी तक डेंगू-मलेरिया के केस पिछले साल से कम आए हैं। एक या दो केस अभी तक ऐसे आए हैं, जिसमें कोरोना और डेंगू दोनों हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में फिलहाल 15 हजार 804 बेड अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित हैं। अभी इनमें से 50 फीसदी से भी ज्यादा बेड खाली हैं। हालांकि कुछ निजी अस्पतालों में आइसीयू बेड की दिक्कत आ रही है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।