Move to Jagran APP

Delhi Riots: एक आरोपित ने मानसिक बीमारी का हवाला देते हुए मांगी है कोर्ट से जमानत

Delhi Riots आरोपित ने कोर्ट से कहा है कि उसे पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी है। 2011 से उसका इलाज मानव व्यवहार और संबंद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) में चल रहा है जेल में बंद रहने की वजह से उसे इलाज नहीं मिल पा रहा है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Sep 2020 09:31 AM (IST)
Hero Image
पूर्वी दिल्ली स्थित एक अदालत की सांकेतिक फोटो।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Riots:  उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के मामले में मुहम्मद सलमान ने मानसिक बीमारी का हवाला देते हुए कड़कड़डूमा कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत मांगी है। अतिरिक्त सत्र एवं न्यायाधीश विनोद यादव ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मंडोली जेल अधीक्षक से छह अक्टूबर तक आरोपित की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी है।

आरोपित ने कोर्ट से कहा है कि उसे पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी है। 2011 से उसका इलाज मानव व्यवहार और संबंद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) में चल रहा है, जेल में बंद रहने की वजह से उसे इलाज नहीं मिल पा रहा है। जेल में उसकी हालत ठीक नहीं है। बता दें कि आरोपित दंगा करने व करावल नगर में हुई एक युवक की हत्या के मामले में जेल में बंद है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।