Move to Jagran APP

Delhi Metro News: मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया यात्री, अब आयकर विभाग करेगा जांच

Delhi Metro News घटना 24 सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे की है। सीआइएसएफ के जवान लल्लन कुमार ने एक यात्री के बैग में भारी मात्रा में रुपये होने पर रोका। शक होने पर यात्री को नियंत्रण कक्ष में ले जाया गया जहां पूछताछ की गई।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 26 Sep 2020 08:43 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पकड़े 35 लाख रुपये की प्रतीकात्मक फोटो।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Metro News: टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख रुपये नकदी के साथ पकड़े गए एक शख्स को सीआइएसएफ ने आयकर विभाग को सौंप दिया। यह घटना 24 सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे की है। सीआइएसएफ के जवान लल्लन कुमार ने जब एक यात्री के बैग में भारी मात्रा में रुपये होने पर रोका। इसके बाद यात्री को नियंत्रण कक्ष में ले जाया गया जहां पूछताछ में रकम के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, राजौरी गार्डन मेट्रो पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। पुछताछ में शख्स ने अपना नाम अजमल भाई बताते हुए कहा कि वह नानोदावस, जिला पाटन, गुजरात राज्य का निवासी है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।