Move to Jagran APP

Delhi: ऑटो में बैठाकर सवारी से करते थे लूटपाट, तीन आरोपित पुलप्रह्लादपुर से गिरफ्तार

पूछताछ में ऑटो चालक अमित ने बताया कि वे ऑटो किराये पर लेकर सवारियों से लूटपाट करते थे। इससे पहले भी उन्होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गए आठ हजार रुपये में से 3500 व मोबाइल बरामद हो गया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 30 Sep 2020 01:56 PM (IST)
Hero Image
ऑटो में लिफ्ट देने के बहाने लूटने वाले गिरफ्तारः प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पुलप्रह्लादपुर थानाक्षेत्र में मां के इलाज के लिए रकम ले जा रहे शख्स को बदमाशों ने ऑटो में लिफ्ट देने के बहाने लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की और पीड़ित को सड़क पर ही फेंककर फरार हो गए। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लूटपाट में शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गए आठ हजार रुपये में से 3500 रुपये व मोबाइल बरामद हो गया है।

आरोपितों की पहचान अमित, शाहरुख और नीरज के रूप में की गई है। पूछताछ में ऑटो चालक अमित ने बताया कि वे ऑटो किराये पर लेकर सवारियों से लूटपाट करते थे। इससे पहले भी उन्होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा के अनुसार, पीड़ित सतपाल ने बताया कि 27 सितबंर की रात वह अपनी मां के इलाज के लिए बहन के घर से आठ हजार रुपये उधार लेकर अस्पताल के लिए निकला था। तभी लाल कुआं स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो चालक ने उसे जैतपुर छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया। ऑटो की पिछली सीट पर दो लड़के पहले से बैठे थे। ऑटो चालक जब जैतपुर जाने के बजाय महरौली की तरफ जाने लगा तो उसे कुछ संदेह हुआ।

इस पर सतपाल ने विरोध किया तो पीछे बैठे दोनों शख्स ने चाकू दिखाकर शांत रहने की धमकी दी। तीनों ने मिलकर पीड़ित से रुपये और मोबाइल लूट लिया और उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बदमाशों की पहचान हो गई।

सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पहचान हुए बदमाशों का एक साथी एमबी मार्ग पर ऑटो के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक अमित को पकड़ लिया। पूछताछ पर उसने अपने साथी शाहरुख और नीरज का नाम बताया, जिसकी निशानदेही पर दोनों आरोपितों को भी जैतपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।