Move to Jagran APP

एनसीबी ने चार अफगानी हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार

पार्सल में भेजे गए धातु पिस्टन में छुपाई गई 380 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। अफगानी सरगना के निर्देश पर तस्कर काम करते थे। प्राप्त करने के बाद हेरोइन कहां आपूर्ति की जानी है इसकी जानकारी उन्हें बाद में दी जाती थी।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 03 Oct 2020 07:50 PM (IST)
Hero Image
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चार अफगानी हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार।
नई दिल्ली, संतोष शर्मा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अफगानी तस्कर गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना अफगानिस्तान से पार्सल द्वारा हेरोइन दिल्ली भेजता था। बाद में आगे उसकी आपूर्ति की जाती थी। तस्करों की पहचान रहीमुल्लाह सखिजादा, शकीब अहमद, अब्दुल्ला और अगह वली के रूप में हुई हैं। वहीं, पार्सल में भेजे गए धातु पिस्टन में छुपाई गई 380 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। अफगानी सरगना के निर्देश पर तस्कर काम करते थे। प्राप्त करने के बाद हेरोइन कहां आपूर्ति की जानी है इसकी जानकारी उन्हें बाद में दी जाती थी।

एनसीबी दिल्ली के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि दिल्ली स्थित डीएचएल कोरियर में एक पार्सल में अफगानिस्तान से हेरोइन की खेप भेजी गई है। हेरोइन धातु पिस्टन के अंदर बनाई गई गुप्त जगह में छुपाकर भेजी गई थी। छानबीन में पता चला कि पार्सल एक अफगानी रहीमुल्लाह सखिजादा के नाम से आया है, जिसके बाद अधिकारियों ने कोरियर लेने आने वाले शख्स का इंतजार किया। वहीं, जैसे ही शकीब अहमद 29 सितंबर को कोरियर लेने आया उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में अन्य तस्करों के नाम की जानकारी मिलने पर रहीमुल्लाह सखिजादा, अब्दुल्ला और अगह वली को गिरफ्तार कर लिया गया।

शकीब अहमद ने बताया कि वह अफगान-नाइजीरियन ड्रग सिंडिकेट का सदस्य है। वे अफगानिस्तान से पोपल नाम के शख्स के निर्देश पर काम करते हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक छानबीन में पता चला कि अफगानिस्तान हेरोइन तस्कर गिरोह के सदस्य पहले तक हेरोइन के कैप्सूल निगल कर विमान द्वारा दिल्ली आते थे। लॉकडाउन के बाद सामान्य उड़ानों का संचालन नहीं होने के कारण उन्होंने कोरियर से हेरोइन भेजना शुरू कर दिया था। सभी अफगानी लंबे समय से दिल्ली में रह रहे हैं। अब्दुल्ला ने एक भारतीय महिला से शादी कर रखी है। वह अफगानी तस्करों के लिए दुभाषिया का काम करता है। जबकि अगह वली तस्करी के साथ ही लाजपत नगर में ट्रैवल एजेंसी चलाता है। एनसीबी अधिकारी गिरोह के अन्य तस्करी की जानकारी जुटा रहे हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।