Move to Jagran APP

Unlock 6.0: दिल्ली में शादी-समारोह के लिए बढ़ी बरातियों की संख्या, जानें- क्या होगी मेहमानों की संख्या

Unlock 6.0 अब बंद समारोह परिसरों में आयोजित कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिल गई है। दूसरी ओर खुले परिसर में आयोजन को लेकर अनुमति इस बात पर निर्भर करेगी कि जगह कितनी है।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 02 Nov 2020 12:26 PM (IST)
Hero Image
शादियों के सीजन की शुरुआत की साथ ही इसे दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी छूट माना जा रहा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने अनलॉक-6 के तहत शहर के लोगों को बहुत सारी सहूलियतें देने का एलान किया है। इनमें से एक है शादी-समारोह के दौरान छूट। इसके अलावा छूट के बाद सोमवार से पूरी यात्री क्षमता के साथ बसें पूरी दिल्ली में दौड़ रही हैं। वहीं, दिल्ली सरकार ने शादी-समारोह के तहत छूट भी देने का एलान किया है, जिसके तहत अब बंद समारोह परिसरों में आयोजित कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिल गई है। दूसरी ओर खुले परिसर में आयोजन को लेकर अनुमति इस बात पर निर्भर करेगी कि जगह कितनी है। ऐसे में आयोजकों ने बड़ी राहत की सांस ली है, क्योंकि बंदिश के चलते उनका कारोबार आधे पर आ गया था। शादियों के सीजन की शुरुआत की साथ ही इसे दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी छूट माना जा रहा है।

बता दें कि अब शादी-समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते थे। इसी संख्या में इजाफा किया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने पहले 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई थी। इसके चलते शादी से जुड़े सभी तरह के अन्य कारोबार भी बंद पड़े थे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होटल उद्योग मंदी का सामना कर रहा था। संख्या की सीमा के चलते शादी-समारोह के दौरान बैंक्वेट हॉल और अन्य समारोह स्थलों के आयोजकों की कमाई आधी से भी कम हो गई थी। दिल्ली सरकार की इस छूट के बाद शादी-समारोह आयोजकों ने बड़ी राहत महसूस की है। 

वहीं, पिछले सप्ताह शनिवार को दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत देते हुए यात्री बस में सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा करने की अनुमति दे दी। इसका असर सोमवार को देखने को मिला। इससे पहले तक एक सीट खाली छोड़ने का प्रावधान था जिसके कारण बसों में पूरी क्षमता के साथ यात्री नहीं बैठ रहे थे। सोमवार से पूरी क्षमता के यात्रियों के साथ बसें रफ्तार भर रही हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।