Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में 30,000 कोविड बेड किए जा रहे हैं तैयार : सत्येंद्र जैन

Delhi Coronavirus News Update दिल्ली में अभी कोरोना के इलाज के लिए कुल 15780 बेड आरक्षित हैं जिसमें से 56 फीसद बेड खाली हैं। इसी तरह 1244 वेंटिलेटर बेड में से 405 बेड (करीब 32 फीसदी) वेंटिलेटर बेड खाली हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 09:13 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की फाइल फोटो।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, शहर में विभिन्न अस्पतालों में 30 हजार बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

यहां पर बता दें कि दिल्ली में अभी कोरोना के इलाज के लिए कुल 15,780 बेड आरक्षित हैं, जिसमें से 56 फीसद बेड खाली हैं। इसी तरह 1,244 वेंटिलेटर बेड में से 405 बेड (करीब 32 फीसदी) वेंटिलेटर बेड खाली हैं। कई बड़े निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर खाली नहीं हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखते हुए अस्पतालों में तैयारी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में 12 हजार मरीज रोज आते हैं तो कम से कम 30 हजार बेड की जरूरत होगी। इसके अनुसार करीब 15 हजार बेड का और इंतजाम करना होगा। इसके लिए बनाए गए ब्लूप्रिंट पर काम शुरू हो गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली में 200 आइसीयू बेड बढ़ाए गए हैं, जिससे अब कुल 2900 आइसीयू बेड हो गए हैं। इनमें 1200 बेड अभी खाली हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।