Indian Railways: रेल यात्रियों की समस्या जल्द दूर होने की उम्मीद, पटरी पर लौट सकती हैं ट्रेनें
पिछले दिनों केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग प्रवक्ता आरपी सिंह व पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर रेल परिचालन शुरू करने की मांग की थी।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:40 AM (IST)
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के यात्रियों की परेशानी जल्द दूर हो सकती है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर धरना दे रहे किसानों को हटना होगा। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। कृषि कानून के विरोध में पंजाब में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। रेल पटरियों व रेलवे स्टेशनों पर उनके धरना की वजह से 24 सितंबर पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों का भी परिचालन नहीं हो रहा है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का कहना है कि मालगाड़ियों का परिचालन नहीं होने से 12 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पंजाब के उद्योगों, व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। थर्मल पावर स्टेशनों को कोयला की भी आपूर्ति नहीं हो रही है।
वहीं, ट्रेन नहीं चलने से नवरात्र व दशहरा में माता वैष्णो देवी, हिमाचल प्रदेश स्थित देवी मंदिरों के दर्शन करने से भी लोग वंचित रह गए। लोग त्योहार में अपने घर नहीं जा सके। यदि ट्रेनें नहीं चली तो दिवाली और छठ पूजा में घर जाने की योजना बना रहे लोगों को भी निराशा होगी। इसे ध्यान में रखकर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कराने की कोशिश हो रही है।
पिछले दिनों केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, प्रवक्ता आरपी सिंह व पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर रेल परिचालन शुरू करने की मांग की थी। इस बारे में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद यादव का कहना है कि किसानों को रेलवे स्टेशनों से हटाने के लिए पंजाब सरकार से बातचीत की जा रही है। पंजाब में 32 रेलवे स्टेशनों पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। नौ स्टेशन खाली करा लिए गए हैं। अन्य स्टेशनों को भी खाली कराने की कोशिश जारी है। ट्रैक और स्टेशन पूरी तरह से खाली होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।