Delhi: छंटाई नहीं होने से राहगीरों व वाहन चालकों के लिए खतरा बनी पेड़ की शाखाएं
बाहरी रिंग रोड के अहम हिस्से पंखा रोड नजफगढ़ रोड व उपनगरी द्वारका की चौड़ी सड़कों पर आप वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें। सड़क किनारे व सेंट्रल वर्ज पर हरियाली के लिए लगाए गए पेड़ पौधे छंटाई के अभाव बेतरतीब तरीके से बढ़ रहे हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:43 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सड़क किनारे या सेंट्रल वर्ज पर विकसित हरियाली देखरेख के अभाव में खतरा बनती जा रही है। आलम यह है कि वाहन चलाते समय यदि आपने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो आप अपनी आंखें गंवा सकते हैं। आंखें सही सलामत बच जाए तो आप किसी अन्य दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। बाहरी रिंग रोड के अहम हिस्से पंखा रोड, नजफगढ़ रोड व उपनगरी द्वारका की चौड़ी सड़कों पर आप वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें। सड़क किनारे व सेंट्रल वर्ज पर हरियाली के लिए लगाए गए पेड़ पौधे छंटाई के अभाव बेतरतीब तरीके से बढ़ रहे हैं। पेड़- पौधों की शाखाएं सड़क पर लटकती व फैली नजर आ रही है। कई जगह सड़क का अच्छा खासा हिस्सा इन्होंने घेर रखा है।
ऐसी जगहों पर वाहन चालकों को एकाएक ब्रेक लगाकर लेन बदलना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वाहनों में पीछे से टक्कर लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वहीं इस बात की भी संभावना रहती है कि आपकी आंखें इन शाखाओं की चपेट में आ जाए और आप अपनी आंखें गंवा दें। कई बार बस के खुले शीशे होने पर पेड़ की टहनियों में खिड़कियों से बस के अंदर घुस जाती हैं। इसमें कई लोगों के चेहरे छिल जाते हैं।
हाल ही में नजफगढ़ व दिल्ली देहात से जुड़े मुद्दों को उठाने वाली संस्था नजफगढ़ विकास मंच में नजफगढ़ की लाइफलाइन कही जानी वाली फिरनी रोड पर जगह जगह स्थित पेड़ की बेतरतीब ढंग से बढ़ी शाखाओं का मुद्दा उठाया। इन शाखाओं के कारण स्ट्रीट लाइट की रोशनी सड़क तक नहीं पहुंचती। अब जबकि सर्दियां शुरू हो चुकी है यह समस्या और भी गंभीर बन सकती है। सुकून की बात यह है कि फिरनी सड़क की देखरेख के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग की ओर से कहा गया है कि छंटाई के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।