Move to Jagran APP

Indian Railway News: बिहार व उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, यहां पढ़िये- पूरी लिस्ट

Indian Railway News रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा व सीतामढ़ी के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे अन्य शहरों से भी बिहार के लिए ट्रेनें चलेंगी। इससे खासकर बिहार उत्तर प्रदेश पश्चिमी बंगाल के लोगों को फायदा होगा।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 01:34 PM (IST)
Hero Image
दिवाली व छठ त्योहार पर चलेंगी स्पेशल पूजा ट्रेनें।
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway News:  दिवाली व छठ त्योहार के दौरान दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों को घर पहुंचने में आसानी हो इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा व सीतामढ़ी के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे अन्य शहरों से भी बिहार के लिए ट्रेनें चलेंगी। इससे दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लाखों लोगों को राहत मिलेगी, खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल के लोगों को फायदा होगा।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष ट्रेन (04448)

आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन 12 नवंबर को रात 11.55 बजे रवाना होगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच वाली इस ट्रेन का ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयाग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर और बरौनी स्टेशन पर होगा।

आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन (04450)

आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन 10 नवंबर को रात 11.45 बजे रवाना होगी। वातानुकूलित व शयनयान कोच के साथ सामान्य कोच भी इस ट्रेन में लगाए जाएंगे। इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर स्टेशन पर होगा।

सहारनपुर-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन (04502)

सहारनपुर से यह ट्रेन 11 नवंबर को दोपहर 02.25 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर, बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पर होगा।

लखनऊ-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन (04202)

लखनऊ से यह ट्रेन 10 नवंबर को रात नौ बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर होगा।

बरेली-बेतिया विशेष ट्रेन (04302)

बरेली से यह ट्रेन 9 नवंबर को देर शाम 08.30 बजे रवाना होगी। शाहजहांपुर, सीतापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

हरिद्वार-सहरसा विशेष ट्रेन (04304)

हरिद्वार से यह ट्रेन 10 नवंबर को देर शाम 08.15 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरौनी और खगड़िया स्टेशन पर होगा।

बरेली-मधुबनी विशेष ट्रेन (04306)

बरेली से यह ट्रेन 10 नवंबर को देर शाम 8.15 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन पर होगा।

Indian Railways News: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लाखों ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।