दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े हिमांशु और अंकित, उनका साथी गोलू फरार
पूरी दिल्ली में झपटमारों का आतंक है। इनके आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये नेता छोड़िये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिश्तेदार तक ने झपटमारी कर चुके हैं। यह अलग बात है कि इनके खिलाफ पुलिस अक्सर कार्रवाई भी करती है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 09:17 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिला पुलिस ने स्कूटी से झपटमारी करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान हिमांशु और अंकित के रूप में हुई है, हालांकि उनका साथी गोलू फरार होने में सफल हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि गोलू को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपितों के पास से चार महंगे मोबाइल फोन और बरादात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। दोनों क्षेत्र में लूटपाट व झपटमारी की कई वारादत कर चुके हैं।
वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वज़ीराबाद की पुलिस ने गत शाम गश्त के दौरान बुराड़ी फ्लाईओवर के पास एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्धों को देखा था। रोकने पर तीनो फरार हो गए। बाद में पुलिस कर्मियों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया, लेकिन इसी बीच वज़ीराबाद के समीप स्कूटी को छोड़ तीनों बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे। इनमें से दो बदमाश हिमांशु और अंकित को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गोलू फरार होने में सफल हो गया। तलाशी में धरे गए बदमाशों के पास से झपटे गए चार मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद हुए है।
बदमाशों द्वारा प्रयुक्त स्कूटी विजय विहार इलाके से चुराई गई थी। छानबीन में पता चला कि दोनों बदमाशों मुकरवा चौक, आईएसबीटी, कश्मीरी गेट व आउटर रिंग रोड पर वारदात करते थे। वे खास कर अकेली जाती महिला और बुजुर्ग को अपना शिकार बनाते थे।
यहां पर बता दें कि पूरी दिल्ली में झपटमारों का आतंक है। इनके आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये नेता छोड़िये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिश्तेदार तक ने झपटमारी कर चुके हैं। इनके लिए इलाके कोई मायने नहीं रखते हैं। पॉश इलाके में भी ये शातिर झपटमारी की घटनाओं को आसान से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।