Move to Jagran APP

Delhi University Cut Off List: आज 5वीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर सकता है डीयू

Delhi University Cut Off List बीच डीयू एक स्पेशल कटऑफ लिस्ट भी निकालने की तैयारी में जुटा है। हालांकि इसका फैसला पांचवीं कटऑफ लिस्ट के तहत होने वाले दाखिले के बाद लिया जाएगा। यदि आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली रहती हैं तो स्पेशल कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 09:32 AM (IST)
Hero Image
बची कुछ सीटों पर पांचवीं कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी।
नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। Delhi University Cut Off List: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शनिवार को पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी हो सकती है। वैसे तो ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं,  ऐसे में बची कुछ सीटों पर पांचवीं कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले चार कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी की सीटें अभी खाली हैं। लिहाजा, एक स्पेशल कटऑफ भी निकाला जा सकता है। इस बीच डीयू एक स्पेशल कटऑफ लिस्ट भी निकालने की तैयारी में जुटा है। हालांकि, इसका फैसला पांचवीं कटऑफ लिस्ट के तहत होने वाले दाखिले के बाद लिया जाएगा। यदि आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली रहती हैं तो स्पेशल कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी।

डीयू दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, लेकिन प्रतिदिन कई छात्र अपनी समस्याएं लेकर डीयू कैंपस व विभिन्न कॉलेजों में पहुंच रहे हैं। हालांकि, वहां भी छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहां उनसे एक फॉर्म भरवाया जा रहा है ताकि उनकी बात संबंधित विभाग तक पहुंचाई जा सके।

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को डीयू को निर्देश दिया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के रिकॉर्ड में बदलाव किए बिना अपने एक छात्र का नाम बदले। न्यायमूर्ति जयंत नाथ की पीठ ने कहा कि छात्र ने 2018 में 12वीं कक्षा पास की थी और डीयू में पढ़ने के दौरान 2019 में नाम में बदलाव की मांग की है। ऐसे में डीयू द्वारा छात्र को सीबीएसई के रिकॉर्ड में बदलाव करने का निर्देश देना गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हंिदूू कॉलेज के छात्र रयान सिंह ने डीयू के रिकॉर्ड में अपना नाम रयान चावला करने की मांग की थी। उन्होंने 2015 के डीयू के नोटिफिकेशन को चुनौती दी, जिसमें कहा गया है कि डीयू रिकॉर्ड में नाम बदलने के लिए सीबीएसई द्वारा जारी प्रमाण पत्र में बदलाव जरूरी होगा। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।