Move to Jagran APP

DU Fifth Cut Off 2020: पांचवे कटऑफ में छात्रों के लिए खुशखबरी, इन विषयों में दाखिले के लिए पर्याप्त सीटें

हंसराज हिंदू और लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला बंद हो चुका है। बावजूद इसके बहुत से कॉलेजों में अभी भी दाखिले के अवसर मौजूद हैं। इनमें भारती कॉलेज कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज देशबंधु दौलतराम श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स सरीखे कॉलेज शामिल हैं।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 08:36 AM (IST)
Hero Image
बुधवार शाम पांच बजे तक दाखिले होंगे।
नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आखिरी यानी पांचवीं कटऑफ लिस्ट शनिवार को जारी हुई। अधिकतर कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग की सीटें भर गई हैं लेकिन अभी भी प्रमुख कॉलेजों में सामान्य ही नहीं पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी की सीटें भी खाली है। बीकॉम ऑनर्स एवं बीकॉम में प्रमुख कॉलेजों में सीटें अभी भी नहीं भर पायी है। हालांकि मनोविज्ञान और इतिहास की सामान्य की सीटें अधिकतर कॉलेजों में भर चुकी हैं।

इक्का दुक्का कॉलेजों में ही इतिहास की सीटें उपलब्ध हैं। पांचवीं कटऑफ लिस्ट से दाखिले की दौड़ सोमवार को शुरू होगी। बुधवार शाम पांच बजे तक दाखिले होंगे।

बीकॉम ऑनर्स

हंसराज, हिंदू और लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला बंद हो चुका है। बावजूद इसके बहुत से कॉलेजों में अभी भी दाखिले के अवसर मौजूद हैं। इनमें भारती कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, देशबंधु, दौलतराम, श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स सरीखे कॉलेज शामिल हैं।

श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स-98.12

किरोड़ीमल--97

वेंकटेश्वर कॉलेज--96.75

अरबिंदो कॉलेज--94

श्यामलाल कॉलेज--92.50

रामजस--96.75

राजधानी--94

बीकॉम में अवसर

बीकॉम की चौथी कटऑफ लिस्ट में कई कॉलेजों में दाखिले लगभग बंद ही हो गए थे लेकिन पांचवी कटऑफ में कई कॉलेजों में दाखिले के पर्याप्त अवसर है। बहुतायत कॉलेजों में ओबीसी, एससी, एसटी की सीटें अभी भी खाली है। जबकि किरोड़ीमल, रामलाल, वेंकटेश्वर, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में सामान्य की सीटें भी खाली हैं।

किरोड़ीमल-97

आर्यभट्ट कॉलेज--94.50

आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज--95.25

दयाल सिंह--91

कालिंदी कॉलेज--90

रामलाल आनंद- 93.25

वेंकटेश्वर कॉलेज--96.25

राजनीति विज्ञान

लेडीश्रीराम कॉलेज--98.75

मिरांडा हाउस--98.75

दौलतराम--96.75

गार्गी कॉलेज--96.25

इंद्रप्रस्थ वुमेन कॉलेज--96.50

रामजस--97.75

इतिहास

किरोड़ीमल--97.25

लक्ष्मीबाई कॉलेज--89.50

रामजस--97

अंग्रेजी

लेडीश्रीराम कॉलेज--98

किरोड़ीमल--96.75

मिरांडा हाउस--97.75

रामानुजन कॉलेज--92.75

रामजस--96.25

मैत्रेयीकॉलेज--94.50

गार्गी कॉलेज--96.25

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन--96

अर्थशास्त्र

रामजस कॉलेज-97.75

शहीद भगत सिंह कॉलेज-96.25

मोती लाल नेहरू कॉलेज--95.50

मैत्रेयी कॉलेज-94.50

गार्गी कॉलेज-96.75

दयाल सिंह- 95.50

आर्यभट्ट कॉलेज--95

भौतिक एवं रसायन विज्ञान की सीटें खाली

पांचवी कटऑफ लिस्ट में भौतिक व रसायन विज्ञान की सीटें अधिकतर कॉलेजों में दाखिले के लिए उपलब्ध है। हिंदू कॉलेज में भौतिक विज्ञान में दाखिला बंद है लेकिन रसायन विज्ञान में सीटें खालीहै। भौतिक विज्ञान की बात करें तो आचार्य नरेंद्र देव, देशबंधु कॉलेज, किरोड़ीमल, रामजस, शिवाजी कॉलेज में सीटें उपलब्ध है। किरोड़ीमल कॉलेज ने सर्वाधिक 96 कटऑफ जारी की है। जबकि रसायन विज्ञान में दाखिले के अवसर दौलतराम, भास्कराचार्य, देशबंधु, हिंदू कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस और राजधानी कॉलेज में उपलब्ध है। रसायन विज्ञान की सर्वाधिक कटऑफ हिंदू कॉलेज ने 97.66 जारी की है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।