संजय भूरा गिरोह का कुख्यात बदमाश उधम हथियार के साथ गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी ने कहा कि लाहौरी गेट थाने की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने सुबह के समय पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ से एक मर्सिडीज कार को आता देख चालक को रुकने का संकेत दिया। लेकिन चालक कार लेकर फरार होने लगा।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 08:34 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिला पुलिस ने संजय भूरा गिरोह के कुख्यात बदमाश उधम सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल व कारतूस सहित चोरी की तीन महंगी गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपित पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, दुष्कर्म व तस्करी सहित 13 मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह मादक पदार्थ की तस्करी में लगा था। पुलिस से बचने के लिए वह चोरी की महंगी गाड़ियों का प्रयोग करता था। बदमाश ने हिसार के एक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है।
उत्तरी जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कहा कि लाहौरी गेट थाने की टीम चार नवंबर को पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी पुलिस कर्मियों ने सुबह के समय पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ से एक मर्सिडीज कार को आता देख चालक को रुकने का संकेत दिया। लेकिन, चालक कार लेकर फरार होने लगा। बाद में सतर्क पुलिस कर्मियों ने कार रुकवा चालक को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित का नाम उधम सिंह है। वहीं उसके पास से बरामद कार पंजाबी बाग इलाके से चोरी की पाई गई।
तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल दो कारतूस बरामद हुए। वहीं उसकी निशानदेही पर दो और महंगी कार बरामद की गई। छानबीन में पता चला कि उधम सिंह मूल रूप से हिसार का रहने वाला है और वह संजय भूरा गिरोह का कुख्यात बदमाश है। फिलहाल वह दिल्ली सहित हरियाणा और पंजाब में मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय था। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपित रोबिन नाम के बदमाश से चोरी की महंगी कार खरीद उसका प्रयोग करता था। हाल में सितंबर महीने में पंजाब में उसके खिलाफ खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी में मुकदमा दर्ज किया गया था। फिलहाल वह अंतरिम जमानत पर था।
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिकCoronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।