Move to Jagran APP

दिल्ली के 11 वैज्ञानिकों ने दुनिया में अपनी प्रतिभा का बजाया डंका, विश्‍व के फलक पर मिली नई पहचान

स्टैनफोर्ड विश्विद्यालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया के शीर्ष दो फीसद वैज्ञानिकों में दिल्ली राज्य के चार विश्वविद्यालयों दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नेताजी सुभाष तकनीकी विश्विद्यालय इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के 11 वैज्ञानिकों को स्थान दिया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 08:35 AM (IST)
Hero Image
स्टैनफोर्ड विश्विद्यालय की रिपोर्ट में विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों में मिला स्थान।
नई दिल्ली, राहुल चौहान। स्टैनफोर्ड विश्विद्यालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया के शीर्ष दो फीसद वैज्ञानिकों में दिल्ली राज्य के चार विश्वविद्यालयों दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष तकनीकी विश्विद्यालय (एनएसयूटी), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) और दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के 11 वैज्ञानिकों को स्थान दिया गया है।

डीटीयू से रुचिका मल्होत्रा और आइआइआइटी से अंगशुल मजूमदार और ऋचा सिंह शामिल
डीटीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अनुसार उक्त रिपोर्ट को पीएलओएस बायोलॉजी में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में स्थान पाने वाले वैज्ञानिकों में डीटीयू से रुचिका मल्होत्रा और आइआइआइटी से अंगशुल मजूमदार और ऋचा सिंह शामिल हैं। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र वाले वैज्ञानिकों में भी डीटीयू से डीआर भास्कर शामिल हैं, जबकि उनके साथ ही एनएसयूटी से राज सेनानी भी सी सूची में शामिल हैं।

एनालिटिकल केमिस्ट्री के क्षेत्र वाले वैज्ञानिकों में भी डीटीयू से बीडी मल्होत्रा का नाम शामिल

कुलपति ने बताया कि एनालिटिकल केमिस्ट्री के क्षेत्र वाले वैज्ञानिकों में भी डीटीयू से बीडी मल्होत्रा का नाम शामिल है। फार्माकोलॉजी एंड फार्मेसी के क्षेत्र वाले वैज्ञानिकों में दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी से रमेश के गोयल शामिल हैं।

आइआइआइटी से पीएस गजेंद्र राघव के नाम शामिल

बायोइन्फोर्मेटिक्स के क्षेत्र वाले वैज्ञानिकों में आइआइआइटी से पीएस गजेंद्र राघव का नाम शामिल हैं। इनके साथ ही बायोटेक्नोलोजी के क्षेत्र में नाम कमाने वाले वैज्ञानिकों में एनएसयूटी से तुलसी सत्यनारायण शामिल हैं। डेयरी एंड एनिमल साइंस के क्षेत्र वाले वैज्ञानिकों में एनएसयूटी से दीपक कुमार शर्मा व जनरल मैथमेटिक्स के क्षेत्र में नाम कमाने वाले वैज्ञानिकों में भी एनएसयूटी से ही विजय गुप्ता का नाम शामिल है।

स्टैनफोर्ड विश्विद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा उक्त डेटाबेस वैज्ञानिक पत्रिकाओं, पुस्तकों और सम्मेलनों की कार्यवाही का सबसे बड़ा सार है। इसी से उद्धरण डेटाबेस के आधार पर उन्होंने इन नामों को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।