दिवाली से पहले बढ़े फूलों के दाम, गेंदा 100 तो 250 रुपये पहुंचा गुलाब के गुच्छे का रेट
फूल व्यवसायी आरिफ खान ने बताया कि दिवाली के आसपास यानी 11 से 13 तारीख के बीच फूलों के दामों में तेजी आएगी। खासतौर पर गेंदा और बिना डंडी वाले गुलाब के फूलों के दाम बढ़ने के आसार हैं।
By Neel RajputEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 10:21 AM (IST)
नई दिल्ली [आशीष गुप्ता]। फूलों की मांग के साथ दाम बढ़ने लगे हैं। गाजीपुर फूल मंडी में पिछले दिनों 40 से 50 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा अब 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं डंडी वाले गुलाब के गुच्छे के दाम में 100 रुपये तक का इजाफा हुआ है। पहले डंडी वाले गुलाब का गुच्छा 100 से 150 रुपये के बीच बिक रहा था। अब 200 से 250 रुपये में बिक रहा है। फूल व्यवसायियों का कहना है कि कोरोना काल में कई किसानों ने फूलों की खेती करना छोड़ दिया है। जिस कारण मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही है। उसकी वजह से दाम बढ़ रहे हैं।
दिवाली के आसपास और बढ़ेंगे दामफूल व्यवसायी आरिफ खान ने बताया कि दिवाली के आसपास यानी 11 से 13 तारीख के बीच फूलों के दामों में तेजी आएगी। खासतौर पर गेंदा और बिना डंडी वाले गुलाब के फूलों के दाम बढ़ने के आसार हैं। इन दोनों का उपयोग माला बनाने और पूजा में होता है।
किसानों ने भी बढ़ाए रेटजो किसान फूलों की खेती कर रहे हैं, मौका देखते हुए उन्होंने भी दाम बढ़ाए हैं। पिछले कुछ महीनों में उनके लिए लागत निकाल पाना मुश्किल हो रहा था। कोरोना काल में उनका काफी मात्रा में फूल बर्बाद भी हुआ। अब जब फूल व्यवसाय में बहार लौट रही है तो किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए दाम बढ़ाए हैं। यह भी एक वजह है कि फूलों की कीमत में इजाफा हो रहा है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।