Move to Jagran APP

रियाज की दौड़ को भारतीय खेल प्राधिकरण का मिला साथ, हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये

पेशे से रियाज साइकिलिस्ट हैं लेकिन वह ऐसे साइकिलिस्ट हैं जिनके पास एक समय साइकिल तक नहीं थी उन्होंने दूसरों की साइकिल उधार लेकर राज्य स्तर पर रजत पदक तक जीता हुआ है। दैनिक जागरण ने रियाज की बदहाली की खबर 19 जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित की थी

By Neel RajputEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 01:49 PM (IST)
Hero Image
परिपूर्ण विकास के लिए मिलेगी बुनियादी व प्रशिक्षण सुविधाएं
नई दिल्ली [पुष्पेंद्र कुमार]। आनंद विहार में ढाबे पर जूठन धोने वाले साइकिलिस्ट रियाज के सपने को साकार करने में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का साथ मिलने जा रहा है। इससे पहले भी रियाज को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा ईद से पूर्व एक स्पोर्ट्स साइकिल उपहार में मिल चुकी है। जल्द ही रियाज को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा परिपूर्ण विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं व प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंतर्गत आने वाली साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) एकेडमी में रियाज का दाखिला हो चुका है बस साई द्वारा कागजात आने बाकी हैं जो दिवाली के आस पास तक आ जएंगे।

पेशे से रियाज साइकिलिस्ट हैं, लेकिन वह ऐसे साइकिलिस्ट हैं जिनके पास एक समय साइकिल तक नहीं थी उन्होंने दूसरों की साइकिल उधार लेकर राज्य स्तर पर रजत पदक तक जीता हुआ है। दैनिक जागरण ने रियाज की बदहाली की खबर 19 जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रियाज से मुलाकात कर मदद का हाथ बढ़ाया और रियाज को उपहार के रूप में एक स्पोर्ट्स साइकिल दी।

रियाज के कोच प्रमोद कुमार ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मांग करते हुए कहा कि रियाज बहुत ही मेहनती है और अपनी मेहनत के बल पर ही वह यहां तक पहुंचा पाया है। अगर रियाज का इंदिरा गांधी स्टेडियम में संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) एकेडमी में दाखिला हो जाएगा, तो यह खेल जगत में अपनी मेहनत के दम पर देश का नाम रोशन करेगा। राष्ट्रपति ने रियाज को साइकिल उपहार देते हुए कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) में दाखिले का प्रयास करेंगे।

हर महीने रियाज को दस हजार का मिलेगा जेब खर्च व अन्य सुविधाएं

साइकिल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के महा सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के अध्यक्ष विजय नारायण का फोन आया और उन्होंने बताया कि रियाज का भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंतर्गत आने वाले साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) एकेडमी में दाखिला हो गया है। अब भविष्य में रियाज सीएफआई की ओर से अभ्यास करेगा और खेलेगा। दिवाली के आस पास डाक के माध्यम से रियाज के घर पर कागजात पहुंच जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि साइकिलिंग के अभ्यास के लिए रियाज को अब ढाबे पर जूठन धोने के लिए जरूरत नहीं है। अब रियाज को साई द्वारा हर महीने दस हजार रुपये जेब खर्च मिलेगा और साथ ही परिपूर्ण विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं व प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी।

देश के लिए लाना है स्वर्ण पदक

रियाज ने बताया कि उनका सपना है साइकिलिंग में देश के लिए स्वर्ण पदक लाना है। पहले मैं यमुनापार की सड़कों पर ही अभ्यास करता था। अब भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंतर्गत आने वाले सीएफआई एकेडमी में दाखिला हो गया है तो में खूब मेहनत करूंगा और देश के लिए साइकिल दौड़ाकर स्वर्ण पदक हासिल करूंगा। साथ ही रियाज ने कहा कि जीवन में दैनिक जागरण एक फरिश्ता बनकर आया है। आज मैं जहां कहीं भी हूं तो सिर्फ दैनिक जागरण अखबार की वजह से ही हूं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।