Air Pollution: ई- वाहन से कैसे कम होगा प्रदूषण, दुनिया को बताएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह निमंत्रण इस बात को बताता है कि शून्य उत्सर्जन वाहनों में तेजी लाने के लिए दिल्ली को भारत में एक अग्रणी आवाज के रूप में देखा जा रहा है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 09 Nov 2020 07:01 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की इलेक्टि्रक वाहन नीति की सभी जगह सराहना हो रही है। इस नीति को वैश्विक बेंचमार्क के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है यह नीति शहर को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। इन्हें संभावनाओं के बीच क्लाइमेट ग्रुप द्वारा यूएन हाई लेवल क्लाइमेट चैंपियंस और यूके सीओपी 26 प्रेसीडेंसी के सहयोग से शून्य उत्सर्जन गतिशीलता को लेकर शुरू हो रहे प्रतिष्ठित रेस टू जीरो डायलॉग कार्यक्रम में दिल्ली सरकार को आमंत्रित किया गया है। दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह 11 नवंबर को इस संवाद में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। क्लाइमेट ग्रुप की ओर से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए भारत से सिर्फ दिल्ली को चुना गया है। पूरे विश्वभर से चयनित चार शहरों में दिल्ली शामिल है।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह निमंत्रण इस बात को बताता है कि शून्य उत्सर्जन वाहनों में तेजी लाने के लिए दिल्ली को भारत में एक अग्रणी आवाज के रूप में देखा जा रहा है। जलवायु के कार्यो पर काम करने वाला क्लाइमेट ग्रुप एक विश्व स्तर पर प्रसिद्ध गैर-लाभकारी संगठन है। इस संबंध में जस्मिन शाह ने कहा कि सरकार के लिए यह एक सौभाग्य की बात है कि शून्य उत्सर्जन वाहनों के लिए परिवर्तन पर अपने अनुभवों और नजरिये को साझा करने के लिए प्रतिष्ठित रेस टू जीरो संवाद में आमंत्रित किया गया है। यह सीएम केजरीवाल की प्रदूषण और विशेष रूप से इलेक्टि्रक वाहनों पर साहसिक और महत्वाकांक्षी दृष्टि का परिणाम है कि दिल्ली की नीति को विश्व स्तर पर एक उदाहरण के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम वायु प्रदूषण को कम करने और जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने के लिए समान रूप से महत्वाकांक्षी नीतियों को अपनाने की उम्मीद करते हैं।उन्होंने कहा कि शहरों और राज्यों, व्यवसायों, नागरिक समाज को एक साथ लाने के लिए नवंबर में शुरू हुई दुनिया भर में वर्चुअल संवादों की रेस टू जीरो डायलॉग्स एक श्रृंखला है, जो शून्य उत्सर्जन को आगे बढ़ाती है। संवाद के जरिये वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के स्थायी समाधान तलाशने के लिए प्रतिबद्ध नेताओं को परिवहन, प्रकृति और ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए बुलाया जाता है। दिल्ली की इलेक्टि्रक वाहन नीति को क्लाइमेट ग्रुप की ओर से प्रकाशित किया गया है, जो हाल ही में क्लाइमेट ग्रुप और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित की गई थी।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।