दिल्ली में कोरोना से लगातार बिगड़ रही स्थिति, जानिए कितने आइसीयू बेड भरे कितने खाली
दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक में इलाज के लिए भर्ती होने आ रहे गंभीर मरीजों को दिल्ली के दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। वहीं दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 09 Nov 2020 11:14 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध 81 फीसदी आइसीयू बेड और 82 फीसदी वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं। विभिन्न अस्पतालों में 2024 आइसीयू बेड हैं। इनमें से 1637 बेड भर गए हैं और सिर्फ 387 खाली हैं। वहीं, कुल 1257 वेंटिलेटर बेड में से 1029 भर चुके हैं और 228 बेड ही खाली हैं। इस समय दिल्ली में सिर्फ लोकनायक में 30 बेड, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 99, सफदरजंग में 11, गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में 05, फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में 10, बत्रा अस्पताल में 15 और फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज में ही 11 आइसीयू बेड खाली हैं। इसके अलावा अन्य 52 अस्पतालों में आइसीयू बेड भर चुके हैं। इन अस्पतालों में मैक्स, अपोलो, बीएल कपूर, फोर्टिस शालीमार बाग जैसे बड़े निजी अस्पताल शामिल हैं।
लोकनायक में सिर्फ बच्चों के लिए आइसीयू बेड
दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक में इलाज के लिए भर्ती होने आ रहे गंभीर मरीजों को दिल्ली के दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उनके यहां वयस्कों के इलाज के लिए आरक्षित अधिकतर आइसीयू बेड फुल हो चुके हैं। अभी जो कोरोना एप पर खाली आइसीयू बेड दिखा रहा है वह वे बेड हैं जो बच्चों के इलाज के लिए आरक्षित हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।